
दिल्ली में 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. अर्धसैनिक बलों की 150 से ज्यादा कंपनियां और 30 हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. स्पेशल सीपी (क्राइम) देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि दिल्ली पुलिस निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए पूरी तरह तैयार है.
दिल्ली की सीमाओं पर लगातार जांच की जा रही है. बीते दिनों में कैश, ड्रग्स और शराब की रिकॉर्ड जब्ती हुई है. करीब 3 हजार मतदान केंद्रों को संवेदनशील माना गया है. इन स्थानों पर ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्विक रिएक्शन टीम (QRT) भी तैनात किए जाएंगे.
विभिन्न राज्यों की कानून एजेंसियों के साथ बैठक
पिछले महीने दिल्ली पुलिस ने विभिन्न राज्यों की कानून एजेंसियों के साथ बैठक की थी. इसमें दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा समेत हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड, उत्तराखंड, बिहार, राजस्थान, चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए थे. बैठक में सीमा जांच और संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन सहित आतंकवाद विरोधी उपायों पर चर्चा हुई.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आदर्श आचार संहिता (MCC) के उल्लंघन के 1000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. ये मामले 7 जनवरी से 2 फरवरी के बीच सामने आए. इस दौरान 33,434 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
अवैध हथियार, शराब और ड्रग्स की जब्ती
इस दौरान आबकारी अधिनियम और अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत 33,434 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. चुनाव से पहले सीमा चौकियों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. हथियारों, शराब और ड्रग्स की तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. दिल्ली पुलिस ने एमसीसी उल्लंघन के 1,049 मामले दर्ज किए हैं और 462 अवैध हथियार जब्त किए हैं.
इसके अलावा, 1,08,258 लीटर शराब जब्त की गई है और 1,353 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने 77.9 करोड़ रुपए मूल्य की 196.602 किलोग्राम ड्रग्स बरामद की है. 1,200 से अधिक प्रतिबंधित इंजेक्शन जब्त किए गए हैं, जिनके मामले में अब तक 177 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. साथ ही 11.23 करोड़ रुपए कैश भी जब्त किया गया है.
वोटिंग के लिए जागरूकता अभियान
पुलिस उपायुक्त (बाहरी) सचिन शर्मा ने बताया कि पुलिस मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित कर रही है. पुलिस सेल्फी पॉइंट लगाए जा रहे हैं, जिससे लोग जागरूक हों और मतदान के प्रति उत्साहित रहें. उन्होंने कहा, “कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ, हमारा लक्ष्य शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करना है. इसके लिए कई पहल की जा रही हैं और सभी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.”
ये भी पढ़ें- दिल्ली में AAP की ऐतिहासिक जीत का दावा, केजरीवाल बोले– 55 सीटें पक्की, जोर का धक्का लगा तो 60
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.