
अरविंद केजरीवाल.
Delhi Assembly Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. और सभी पार्टी के नेता एक दुसरे पर वार भी कर रहें हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी (AAP)के मुख्यमंत्री उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दावा किया है कि उनकी पार्टी 55 सीटें जीत रही हैं. पूर्व सीएम केजरीवाल ने बताया कि उन्होंने पूरी दिल्ली का दौरा किया और उन्हें 55 सीटें आ रही हैं, लेकिन अगर मां-बहनें जोर का धक्का लगाएंगी तो उनकी पार्टी 60 सीटों तक पहुंच सकती है.
इससे पहले केजरीवाल ने सोमवार को एक वीडियो बयान जारी कर बड़े खुलासे भी किए. उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी ने झुग्गी क्षेत्रों में स्पाई कैमरे और बॉडी कैमरे बांटे थे, ताकि बीजेपी और उसके “गुंडों” के “गलत कामों” और “चुनावी गड़बड़ी” को रिकॉर्ड किया जा सके. वहीं केजरीवाल दावा कर रहें है कि AAP ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही है, और बीजेपी हार की ओर है. इसी वजह से बीजेपी अनैतिक तरीकों का सहारा ले रही है. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी के कार्यकर्ता झुग्गीवासियों को 3,000 से 5,000 रुपये का लालच देकर उनके वोट डालने से रोकने के लिए उनकी उंगलियों पर स्याही लगाना चाहते हैं.
मेरे अनुमान के मुताबिक आम आदमी पार्टी की 55 सीट आ रही हैं लेकिन अगर महिलाएं ज़ोर लगा दें – सभी वोट करने जायें और अपने घर के पुरुषों को भी आम आदमी पार्टी को वोट देने के लिए समझायें – तो 60 से ज़्यादा भी आ सकती हैं।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 3, 2025
AAP को मिल रहीं है 55 सीटें
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी, इसकी भविष्यवाणी पार्टी के सीएम उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने कर दी है. उनका दावा है कि AAP को चुनाव में 55 सीटें मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि अगर माताएं-बहनें जोर का धक्का लगाएं तो, पार्टी को इससे ज्यादा 60 सीटें भी मिल सकती हैं. उन्होंने यह दावा तब किया है जब शाम 5 बजे से चुनाव प्रचार रुक गया है.
दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल ने यह भी कहा, “बीजेपी दावा कर रही थी कि आप की तीन सीटें फंस गई हैं- नई दिल्ली, जंगपुरा, कालकाजी. ध्यान रहे, आप इन सीटों पर ऐतिहासिक अंतर से जीतने जा रही है.”
अरविंद केजरीवाल ने मतदाताओं से अपील की कि वे अगर इन्हें पैसे देते हैं तो ले लें, लेकिन स्याही न लगने दें. उन्होंने झुग्गीवासियों को आगाह किया कि अगर बीजेपी सत्ता में आती है तो वह झुग्गियों को ध्वस्त कर देगी. उन्होंने चेतावनी दी, “अपने वोट बेचकर आप अपने ही मौत के वारंट पर हस्ताक्षर कर रहे होंगे.”
इसके खिलाफ, आप ने क्विक रिस्पांस टीम्स का गठन किया है जो 15 मिनट के भीतर घटनास्थल पर पहुंचकर गैर-संवैधानिक गतिविधियों को रोकेंगी और दोषियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करेंगी. केजरीवाल के आरोपों का बीजेपी की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी ने फिर फैलाया झूठ! विदेशों में देश को नुकसान पहुंचाते हैं- एस जयशंकर
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.