Bharat Express

TMC सांसद मिमी चक्रवर्ती ने सांसदी छोड़ी, बोलीं- मुझे अपमानित किया गया

TMC MP Mimi Chakraborty resigns: टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती ने सीएम ममता बनर्जी को इस्तीफा सौंप दिया. जानकारी के अनुसार वे जाधवपुर सीट से सांसद हैं.

TMC MP Mimi Chakraborty resigns

पश्चिम बंगाल की जाधवपुर सीट से सांसद मिमी चक्रवर्ती.

TMC MP Mimi Chakraborty resigns: टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मिमी ने यह इस्तीफा पार्टी प्रमुख और सीएम ममता बनर्जी को सौंपा है. मिमी ने कहा कि वह टीएमसी के स्थानीय नेतृत्व से खुश नहीं हैं. बता दें कि मिमी जादवपुर सीट से सांसद हैं. बता दें कि मिमी बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में जाना माना नाम है. हालांकि उन्होंने अपना इस्तीफा लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को नहीं सौंपा है इसलिए इसे औपचारिक इस्तीफा नहीं माना जाएगा. बता दें कि मिमी ने 2012 में फिल्म चैंपियन से करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने बंगाल में 25 ज्यादा फिल्मों में काम किया है.

राजनीति नहीं करना चाहती थी

जानकारी के अनुसार मिमी गुरुवार को विधानसभा पहुंचीं और सीएम ममता से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सीएम ममता से कहा कि वह इस बार का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहती हैं. उन्होंने अपना इस्तीफा ममता बनर्जी को सौंप दिया हैं. उन्होंने कहा कि वह राजनीति में नहीं रहना चाहती हैं. वह समझ गई हैं कि राजनीति उनके लिए नहीं है. वह कभी भी राजनीति नहीं करना चाहती थी.

मानसिक पीड़ा से जूझ रही हूं

मिमी ने सीएम को लिखे पत्र में कहा कि वह मानसिक पीड़ो से जूझ रही हैं. मिमी ने दावा किया कि उन्हें कभी मंच पर, कभी फोन पर, कभी अन्य तरीकों से बार-बार अपमानित होना पड़ा. उन्होंने कहा कि उन्हें इतनी मानसिक पीड़ा थी कि वह आमने-सामने बैठ कर बात नहीं कर सकती थी.

बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी ने बांग्ला फिल्म अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती को उम्मीदवार बनाया था. वहीं भाजपा ने अनुपम हाजरा को उम्मीदवार बनाया था. उन्होंने हाजरा को 2 लाख 95 हजार से अधिक मतों से पराजित किया था.

Bharat Express Live

Also Read