सीएम ममता से पीएम मोदी और अमित शाह पर साधा निशाना.
Mamta Slams BJP Leaders: बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ने सोमवार को कहा कि चुनाव तो आते-जाते रहते हैं. लेकिन बंगाल में टीएमसी हमेशा सत्ता में रहेगी. उन्होंने कहा कि उन्हे पार्टी की ताकत पर पूरा भरोसा है. भले हीकुछ वोटकम मिलेंगे लेकिन सत्ता में तो हम ही रहेंगे.
ममता ने कहा कि चुनाव के वक्त कुछ लोग बंगाल आते हैं फिर पूरे साल नजर नहीं आते. वे तब भी नहीं आते जब किसी की मृत्यु हो जाती है. बता दें कि वे एक कार्यक्रम को संबोधित करने लिए सोमवार को पूर्वी मेदिनीपुर पहुंची थीं. वहीं उन्होंने ये बातें कहीं. यहां उन्होंने ढोल बजाया और कलाकारों के साथ नृत्य किया.
ये भी पढ़ेंः कलपक्कम में प्रोटोटाइप फास्ट ब्रीडर रिएक्टर में ‘कोर लोडिंग’ के गवाह बने पीएम मोदी
उधर लोकसभा चुनाव से पहले टीएमसी में भगदड़ मच गई है. टीएमसी के वरिष्ठ नेता और विधायक ताॅपस राॅय ने पार्टी और विधायक पद से इस्तीफा देे दिया. उन्होंने कहा कि जनवरी मे मेरे घर ईडी का छापा पड़ा था लेकिन पार्टी मेरा साथ नहीं दिया. तापस ने आगे कहा कि पार्टी में इज्जत नहीं है. इसलिए मैंने इस्तीफा दे दिया. मैंने विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा सौंप दिया है. अब मैं आजाद पक्षी हूं. इससे पहले टीएमसी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने भी पाटी छोड़ दी. उन्होंने 1 मार्च को पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था.
ये भी पढ़ेंः “कार्यकर्ताओं का ऐसा स्नेह देखकर भावुक हो जाता हूं”, बीजेपी नेता असवंत पिजई की तस्वीर शेयर कर बोले पीएम मोदी