Bharat Express

बर्फबारी से कांपे मैदान, उत्तर भारत में कोहरे-शीतलहर का प्रकोप बढ़ेगा, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट

Today Weather Update Aaj ka Mausam: दिेल्ली -एनसीआर समेत सभी मैदानी राज्यों में कोहरे और शीतलहर का प्रकोप बढ़ सकता है. IMD ने मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है.

Today Weather Update Aaj ka Mausam

दिल्ली समेत मैदानी राज्यों में शीतलहर का अलर्ट.

Today Weather Update Aaj ka Mausam: पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के बाद से मैदानी राज्यों में फिर से ठंड लौट आई हैं. देश के कई राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ के बाद हुई बारिश और उसके बादल छाए रहने से ठंड में काफी कमी आई थी, लेकिन एक बार फिर सुबह और शाम में ठिठुरन बढ़ गई है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में देश के उत्तरी राज्यों में घना कोहरा और शीतलहर देखने को मिल सकती है.

वहीं राजधानी दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ के कारण हल्की बारिश हुई. इससे ठंड और बढ़ गई. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में दिल्ली में घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है. 8 फरवरी को दिल्ली में तेज हवाएं चलने की संभावना है. इस दौरान दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री के बीच और अधिकतम तापमान 21 से 23 डिग्री के बीच रह सकता है. ऐसे में दिल्ली में दिन में धूप खिली रहेगी. जिससे लोगों को ठंड से राहत मिलेगी.

यह भी पढ़ेंः ‘एक रोटी से पेट नहीं भरता…’ मांझी ने दिखाए तेवर, बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले राजनीति गरमाई

मैदानी राज्यों में शीतलहर की संभावना

आईएमडी की मानें तो इस सप्ताह की बारिश की संभावना नहीं है. वहीं कोहरे और शीतलहर भी न के बराबर देखने को मिलेगी. मौसम विभाग ने यह अनुमान मैदानी राज्यों विशेष तौर से हरियाणा, पंजाब, यूपी, एमपी,बिहार और राजस्थान के लिए है. पंजाब के कई जिलों में सुबह के दौरान घना कोहरा देखने को मिला. वहीं हरियाणा, उत्तरी राजस्थान और झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में भी शीतलहर देखने को मिल सकती है.

कल इन राज्यों में हो सकती है बारिश

बात करें उत्तर पूर्वी राज्यों की तो अरुणाचल प्रदेश में 7 फरवरी को हल्की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर में छिटपुट बारिश होने की संभावना है.

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में UCC विधेयक आज विधानसभा में पेश होगा, सीएम धामी की विपक्ष से अपील- पास कराने में सहयोग करे

Bharat Express Live

Also Read