केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे
प्रशांत राय, बक्सर
Buxar: केंद्रीय राज्यमंत्री और बक्सर से सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि कांग्रेस का झंडा भारत का तिरंगा झंडा है और मैं जनता की आवाज आप लोगों के सामने रख रहा हूं कि तिरंगा झंडा में कोई भी चिन्ह नही लगना चाहिए. तिरंगा झंडा भारत का है, यह भारत का अभिमान है. मैं तो चुनाव आयोग से कहूंगा की तिरंगा झंडा के अंदर ये कैसा इन्होंने हाथ (अपना पहचान चिन्ह) दे दिया?
तिरंगे को लेकर कही बड़ी बात
अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि, “तिरंगा झंडा में हाथ देने का किसी को भी पावर नही हैं. इस पर पहले ही चुनाव आयोग को विचार करना चाहिए. भारत का तिरंगा झंडा देश के लिए है, कांग्रेस का नही है. ये लुटेरे लोग जिसने देश को लुटा आज ऐसे ही लोग देश में फांसीवाद और भ्रष्टाचार का ढिढोरा पिट रहे हैं.” केंद्रीय मंत्री के इस बयान के बाद कांग्रेस अश्विनी कुमार चौबे पर भड़क गई है.
बयान पर भड़की कांग्रेस
बक्सर से कांग्रेस विधायक संजय कुमार तिवारी इस मुद्दे पर केंद्रीय राज्यमंत्री को आड़े हाथों लेते हुए मानसिक आरोग्यशाला जाने की बात कह गए. संजय तिवारी ने कहा कि, “हिंदू धर्म में कहा जाता है कि सत्तर की उम्र के बाद दिमाग का संतुलन बिगड़ने लगता है. ऐसे में इनका मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है इन्हें मानसिक आरोग्यशाला में जाकर अपनी इलाज करानी चाहिए. आजादी के समय से ही कॉंग्रेस को चरखे के निशान वाला तिरंगा मिला हुआ है. 1979 में इस पंजे निशान वाला झंडा मिला.”
इसे भी पढ़ें: UP Nikay Chunav: “जिस गाड़ी में सपा का झंडा, समझो उस पर बैठा गुंडा”, सीएम योगी के मंत्री का बड़ा हमला
अटल से लेकर पीएम मोदी तक ने नहीं कहा ऐसा
कॉंग्रेस विधायक ने आगे कहा कि बीजेपी के ही अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे अभी नरेंद्र मोदी,गृह मंत्री अमित शाह हैं, पैंतालीस अड़तालीस साल हो गया, ये लोग कोई ब्लेम नहीं किये. ऐसे में अब इनका ब्लेम करना निश्चित रूप से मानसिक दिवालियापन है, इनको जाकर अपना इलाज़ कराना चाहिए.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.