Bharat Express

Tripura: अमित शाह आज त्रिपुरा में करेंगे चुनाव प्रचार, ममता बनर्जी भी करेंगी त्रिपुरेश्वरी मंदिर में पूजा

Tripura: अमित शाह ने विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के अभियान की शुरुआत करते हुए पिछले महीने ही त्रिपुरा में दो रथ यात्राओं में हिस्सा लिया था.

Amit shah

गृह मंत्री अमित शाह

Agartala: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानी सोमवार को त्रिपुरा में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. इसके अवाला वे राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अभियान को गति देने के लिए एक रोड शो में शामिल होंगे. भाजपा पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी दी.

16 फरवरी को मतदान

त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 16 फरवरी को मतदान होगा. वहीं मतगणना दो मार्च को होगी. भाजपा पार्टी के एक नेता ने कहा, ‘‘दौरे पर अमित शाह जी दक्षिण त्रिपुरा संतिरबाजार तथा खोवाई में ‘विजय संकल्प’ रैली को संबोधित करेंगे और अगरतला के बनामलीपुर निर्वाचन क्षेत्र में एक रोड शो में हिस्सा लेंगे.’’

ममता बनर्जी भी करेंगी त्रिपुरा में प्रचार

अमित शाह ने विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के अभियान की शुरुआत करते हुए पिछले महीने त्रिपुरा में दो रथ यात्राओं में हिस्सा लिया था. तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी सोमवार को राज्य में पहुंच रही हैं. उनका मंगलवार को एक रोड शो करने और एक जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है.

तृणमूल के राज्य प्रभारी राजीब बनर्जी ने कहा, ‘वह सोमवार शाम को पहुंचेंगी और उदयपुर में त्रिपुरेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी. बनर्जी मंगलवार को अगरतला में रोड शो करेंगी और रवींद्र भवन में एक रैली को संबोधित करेंगी.’ ममता बनर्जी के साथ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी भी मौजूद रहेंगे.

इसे भी पढ़ें: Bihar: पिटाई से युवक की मौत के बाद आगजनी और तोड़फोड़, इलाके में तनाव के बाद धारा 144 लागू

अगरतला में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे के मद्देनजर पूर्वोत्तर राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. केंद्रीय गृह मंत्री के नेतृत्व में होने वाले रोड शो के मद्देनजर अगरतला में भी सुरक्षा को लेकर एहतियात बरता जा रहा है.

इससे पहले पिछले महीने अमित शाह ने पांच जनवरी को त्रिपुरा का दौरा किया था. अमित शाह ने वहां उत्तर त्रिपुरा के धर्मनगर और दक्षिण त्रिपुरा के सबरूम में दो रथयात्राओं में हिस्सा लेकर विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के अभियान की शुरूआत की थी. भाजपा पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पार्टी के चुनाव अभियान में हिस्सा लेने के लिए सात फरवरी को त्रिपुरा आने वाले हैं.

Bharat Express Live

Also Read