गिरफ्तार होने के बाद आरोपी
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली में लगातार अराजक तत्व माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं तो वहीं पुलिस अलर्ट होने के कारण कट्टरपंथियों की कोशिशें कामयाब नहीं हो रही हैं. फिलहाल पुलिस ने फेसबुक पर भगवान राम के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने वाले रेहान अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने भगवान राम के बारे में विवादित वीडियो पोस्ट किया था, जिसको लेकर हिंदू जागरण मंच की शिकायत पर मुकदमा दर्ज हुआ था और इसी के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक हिंदू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष दुर्गेश गुप्ता की शिकायत के बाद ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. तो वहीं इस पूरे मामले को लेकर दुर्गेश गुप्ता ने मीडिया को जानकारी दी कि, उनको शहर के कुछ लोगों ने कॉल कर इस विवादित वीडियो के बारे में जानकारी दी. इसी के बाद उन्होंने इज्ज़त नगर थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़िया अहमद नगर के रहने वाला रेहान अंसारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. रेहान अंसारी ने फेसबुक पर एक विवादित वीडियो भगवान श्रीराम को लेकर पोस्ट किया था. मिली जानकारी के मुताबिक, फेसबुक पर देखने के बाद ही दुर्गेश और उनके साथी थाना इज्जतनगर पहुंच और आरोपी के खिलाफ ज्ञापन देकर धार्मिक भावनाएं आहत करने और समाज में नफरत फैलाने का आरोप लगाया और आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. तो वहीं रिपोर्ट दर्ज होने के बाद ही रेहान फरार हो गया था और कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर सकी.
वहीं इस पूरे मामले को लेकर थाना इज्जत नगर के थाना प्रभारी अरुण कुमार ने मीडियो को बताया कि, आरोपी रेहान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी. इसी के साथ उन्होंने कहा कि धार्मिक माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आ रही है. फिलहाल आरोपी जेल में है और उस पर संबंधित मामलों में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.