Bharat Express

बिहार के बक्सर में दो लड़कियों ने आपस में रचाई शादी, पति अनिशा और पत्नी पायल ने एक दूसरे को पहनाया वरमाला

Buxar: आर्केस्ट्रा पार्टी के संचालक सुपौल के रहने वाले लालजी ने बताया कि अनिशा का परिवार इस शादी से सहमत है जबकि पायल का परिवार इसका विरोध कर रहा है.

Anisha And Payal

अनिशा और पायल

प्रशांत राय, बक्सर

Buxar: जिले के डुमरांव शहर के डुमरेजनी मंदिर परिसर दो नर्तकियों के समलैंगिक शादी का गवाह बना. इस मंदिर में आर्केस्ट्रा पार्टी में काम करने वाली दो समलैंगिक नर्तकियों ने आपस में शादी की है, जो पूरे जिले में चर्चा का बिषय बना हुआ है. दोनों कोरानसराय के एक आर्केस्ट्रा पार्टी में पिछले तीन सालों से काम कर रही हैं. इस दौरान दोनों के बीच नजदीकियां इतनी बढ़ गईं कि दोनों ने सात फेरे ले सात जन्मों तक एक दूसरे के साथ रहने की कसमें खाई है.

पति बनी अनिशा तथा पत्नी बनी पायल

बता दें कि कोरानसराय के आर्केस्ट्रा पार्टी में काम करने वाली त्रिवेणीगंज सुपौल की रहने वाली अनिशा कुमारी, पिता उमेश सरदार तथा जयनगर अररिया की रहने वाली पायल कुमारी, पिता फेकूू सरदार ने डुमरेजनी मंदिर में शादी करने के पहले डुमरांव अनुमंडलीय कोर्ट पहुंचकर सबसे पहले अपनी शादी को कानूनी जामा पहनाया. उसके बाद डुमरांव के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में मत्था टेका. इसके बाद दोनों ने अपने साथियों के साथ डुमरेजनी मंदिर पहुंचकर पूरे धूम-धाम से शादी की. पति बनी अनिशा और पत्नी बनी पायल ने एक दूसरे को वरमाला पहनाया. इस दौरान वहां खड़े आर्केस्ट्रा पार्टी के लोगों ने तालियां बजाकर दोनों को बधाई दी.

इसे भी पढ़ें: UP News: मायके वाले नहीं पूरी कर पाए पांच लाख की मांग, तो शौहर ने फोन पर ही कह दिया, तलाक-तलाक-तलाक, 13 पर मुकदमा दर्ज

क्या कहते हैं आर्केस्टा संचालक

आर्केस्ट्रा पार्टी के संचालक सुपौल के रहने वाले लालजी ने बताया कि अनिशा का परिवार इस शादी से सहमत है जबकि पायल का परिवार इसका विरोध कर रहा है. बावजूद दोनों अब सारी बंदिशों को ताक पर रख साथ रहने की कसमें खा चुकी हैं. कहा जा रहा है कि जिले में समलैंगिक शादी की यह पहली घटना है.

गौरतलब है कि मामले को लेकर जब डुमराव अनुमंडल के एएसपी श्रीराज, एवं एसडीएम कुमार पंकज से पूछा गया तो उन्होंने इस तरह के किसी भी शादी की जानकारी होने से इनकार किया. एएसपी ने बताया कि इसमें पुलिस की कोई रोल नही होता है. स्थानीय थाना को इस बात की जानकारी होगी.

Bharat Express Live

Also Read