Bharat Express

बुंदेलखण्ड एक्सप्रेसवे पर हादसे में दो की मौत, 11 घायल

हिमाचल प्रदेश के श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस बुंदेलखंड पर खड़े एक ट्रक से जा टकराई. जिससे बस में सवार 13 श्रद्धालुओं में से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई और अन्य 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Maha Kumbh Pilgrims

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में उस समय सनसनी फैल गई जब हिमाचल प्रदेश के श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस बुंदेलखंड पर खड़े एक ट्रक से जा टकराई, जिससे बस में सवार 13 श्रद्धालुओं में से दो लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई और अन्य 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

मामला हमीरपुर जिले के राठ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के 128 प्वाइंट का है जहां आज सुबह लगभग 6:00 बजे एक्सप्रेसवे के किनारे खराब खड़े ट्रक में हिमाचल प्रदेश की श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवलर बस पीछे से जा घुसी, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

अन्य 11 घायल श्रद्धालुओं को यूपीडा एवं स्थानीय एंबुलेंस की मदद से राठ सीएससी भेजा गया,जहां राजस्थानी डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल अन्य तीन व्यक्तियों को उरई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि श्रद्धालु प्रयागराज कुंभ मेला से वापस अपने घर जा रहे थे. एसडीएम राठ अभिमन्यु कुमार ने बताया कि घायलों का उपचार किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली हाईकोर्ट ने डिजिटल अरेस्ट पर जनहित याचिका पर केंद्र सरकार से जवाब मांगा



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read