राजामौली के साथ काम करेंगी प्रियंका चोपड़ा
Priyanka Chopra Film: ‘बाहुबली’ और ‘आरआरआर’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले एस. एस. राजामौली को उनकी शानदार और हाई बजट फिल्मों के लिए जाना जाता है. इन दिनों राजामौली अपनी आने वाली फिल्म एसएसएमबी 29 के लिए चर्चा में बने हुए हैं. इस फिल्म में लीड एक्टर के लिए महेश बाबू को कास्ट किया गया है.
महेश बाबू के बाद किसी भी एक्टर-एक्ट्रेस के नाम सामने नहीं आया है. लेकिन अब ऐसी अफवाहें है कि इस फिल्म में महेश बाबू के अपोजिट रोल के लिए बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा को कास्ट किया जाएगा. खबरों के मुतबाकि, इस फिल्म की शूटिंग अगले साल 2025, अप्रैल में शुरू होगी.
6 महीनों से चल रही थी बातचीत
एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के साथ महेश बाबू मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. बताया गया है कि फिल्म की स्क्रिप्ट लगभग तैयार है और इसकी शूटिंग अप्रैल 2025 में शुरू होगी. डायरेक्टर एसएस राजामौली इस प्रोजेक्ट के लिए ऐसी हीरोइन की तलाश में थे जो भारत के साथ-साथ दुनियाभर में भी लोकप्रिय हो.
जिसके बाद उन्होंने प्रियंका से कॉन्टैक्ट किया. करीब 6 महीने तक मेकर्स ने प्रियंका से मीटिंग की जिसके बाद प्रियंका ने फिल्म के लिए हां बोल दिया. देसी गर्ल को राजामौली की फिल्म का आइडिया पसंद आया और वो इसे करने के लिए तैयार भी हो गई है.
8 साल बाद वापसी कर रही प्रियंका
प्रियंका चोपड़ा या एस.एस. राजामौली की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन अगर ऐसा होता है तो प्रियंका 8 साल बाद किसी भारतीय फिल्म के साथ वापसी करेंगी. प्रियंका को आखिरी बार साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ में देखा गया था. जिसके बाद अब वो एसएस राजामौली की नई फिल्म से वापसी कर सकती है. साथ ही ये फिल्म 2027 में रिलीज हो सकती है. इस फिल्म की शूटिंग भारत और अमेरिका में होगी.
इस साउथ एक्टर के साथ जमेगी जोड़ी
इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन भी नजर आ सकते हैं. हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. इस खबर के सामने आने के बाद देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. ऐसा पहली बार होगा जब प्रियंका चोपड़ा महेश बाबू के साथ किसी प्रोजेक्ट पर काम करेंगी. कहा जा रहा है कि इस फिल्म में प्रियंका तगड़े एक्शन सीन्स करती नजर आएंगीं. उन्होंने फिलहाल फिल्म की तैयारी भी शुरू कर दी है. अगर सबकुछ प्लान के मुताबिक चल तो फिल्म साल 2027 में रिलीज हो जाएगी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.