Bharat Express

Asad Encounter: भतीजे असद की मौत पर बोला अतीक का भाई अशरफ-“अल्लाह की चीज थी, अल्लाह ने ले लिया”

Asad Encounter: उमेश पाल हत्याकांड मामले में एनकाउंटर में ढ़ेर हुए अतीक के बेटे असद का शनिवार सुबह अंतिम संस्कार कर दिया गया है. अतीक और उसकी पत्नी शाइस्ता इस दौरान कब्रिस्तान नहीं पहुंच सके.

Atiq Ahmed Shot Dead

मृतक अतीक के साथ मृतक अशरफ फाइल फोटो

Umesh Pal murder case: उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी माफिया अतीक अहमद के बेटे असद को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया था. शनिवार को उसे दफना दिया गया. जिस अतीक अहमद की कभी प्रयागराज से लेकर पूरे यूपी में तूती बोला करती थी. वह अपने बेटे के जनाजे में भी शामिल नहीं हो सका. वहीं उमेश पाल हत्याकांड में फरार उसकी बीवी शाइस्ता भी नहीं पहुंची. हालांकि उसके आने की आशंका थी, लेकिन भारी पुलिस फोर्स तैनात होने के कारण वह नहीं पहुंची.

वहीं कब्रिस्तान में दो महिलाएं पहुंची हैं जिन्होंने आईडी दिखाने के नाम पर पुलिस से कहा कि कब्रिस्तान में जाने के लिए आईडी नहीं दिखानी पड़ती है. फिलहाल पुलिस इन दोनों महिलाओं की जांच कर रही है. अभी दोनों के बारे में पूरी जानकारी सामने नहीं आ सकी है, लेकिन ये कहा जा रही है कि दोनों में से एक महिला शाइस्ता की बहन है. दोनों स्कूटी से कब्रिस्तान आई थी.

दूसरी ओर जहां बेटे की मौत पर अतीक ने चुप्पी साधी ली है, जेल में बंद अतीक के भाई अशरफ का बयान सामने आया है. उसने अपने भतीजे की मौत पर कहा है, “अल्लाह की चीज थी, अल्लाह ने ले लिया.” अशरफ ने ये बयान मीडिया द्वारा एनकाउंटर पर पूछे गए सवाल को लेकर दिया. इस दौरान वह शांत दिखाई दे रहा था. उसके चेहरे पर शिकन थी और वह परेशान लग रहा था. वहीं जेल में अशरफ की हालत बिगड़ने की भी जानकारी सामने आ रही है.

ये भी पढ़ें- Asad Encounter: भारी सुरक्षा के बीच कसारी-मसारी कब्र‍िस्‍तान में दफन हुआ असद, नाना ने निभाए रिवाज, नहीं पहुंच पाया माफिया अतीक

बता दें कि बसपा के पूर्व विधायक राजू पाल की हत्या के अहम गवाह उमेश पाल की 24 फरवरी को दिन-दहाड़े हत्या कर दी गई थी. इस मामले में उमेश पाल की पत्नी व मां ने अतीक पर हत्या का आरोप लगाया था. इसके बाद सामने आए सीसीटीवी फुटेज में अतीक का दिखाई दिया था. इसी के बाद से प्रयागराज पुलिस, एसटीएफ, क्राइम ब्रांच सहित कई अन्य राज्यों की पुलिस भी इस मामले में अतीक के फरार बेटे असद और गुर्गों को तलाश रही थी.

इसी बीच दो दिन पहले ही अतीक को साबरमती जेल से प्रयागराज कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. जानकारी सामने आई थी कि अतीक का बेटा असद उसे पुलिस से छुड़ाना चाहता था. इसी बीच यूपी एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में असद और उसका गुर्गा गुलाम मारा गया.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read