Bharat Express

Umesh Pal Murder Case: माफिया अतीक अहमद के बहनोई को UPSTF ने मेरठ से किया गिरफ्तार, शूटर्स की मदद करने का आरोप

Meerut: उमेश पाल हत्याकांड मामले में शूटरों को संरक्षण देने के मामले में अतीक अहमद के बहनोई डा. अखलाख को मेरठ से गिरफ्तार किया गया है.

atiqueahmed21515477675_1625380245

अतीक अहमद (फाइल फोटो)

Umesh Pal Murder Case: बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के अहम गवाह अधिवक्ता उमेश पाल की हत्या के मामले में शूटरों को संरक्षण देने के आरोप में माफिया अतीक अहमद के बहनोई डॉ. अखलाख को गिरफ्तार किया गया है. स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की लखनऊ यूनिट ने मेरठ से अखलाख की गिरफ्तारी की है. बताया जा रहा है कि अखलाख ने अतीक के उन गुर्गों की मदद की, जो उमेश पाल की हत्या में शामिल थे.

जानकारी सामने आ रही है कि एसटीएफ ने माफिया अतीक अहमद के बहनोई अखलाक अहमद को एसटीएफ और प्रयागराज पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन के बाद गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि अतीक अहमद का बहनोई अखलाक अहमद मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र के भवानी नगर में रहता है. अखलाक को उमेश पाल हत्याकांड में साजिश का आरोपित बनाया गया है. एसटीएफ का दावा है कि अखलाक आरोपितों की मदद कर रहा था. फिलहाल जानकारी सामने आ रही है कि, टीम अखलाक को अपने साथ लेकर प्रयागराज रवाना हो गई है.

सूत्रों की मानें तो शनिवार की देर रात एसटीएफ ने अतीक अहमद के फरार शूटरों और बेटे की तलाश में मेरठ सहित वेस्ट यूपी में दबिश दी थी. इसी दौरान अतीक अहमद के बहनोई नौचंदी के भवानी नगर निवासी डॉ. अखलाक को घर से ही गिरफ्तार कर लिया है. नौचंदी थाने की जीडी में अखलाक अहमद की एंट्री कराने के बाद प्रयागराज लेकर रवाना हो गई है.

इस मामले में एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि डॉ. अखलाक को उमेश पाल हत्याकांड में साजिश का आरोपित बनाया गया है. आरोप है कि डॉ. अखलाक ने फरार आरोपितों को शरण दी थी और उन्हें रकम देकर फरारी में भी मदद कर रहा था. पुलिस आशंका जाहिर कर रही है कि अतीक का नामजद बेटा असद भी मेरठ में फरारी काट चुका है. यही कारण है कि कई बार अखलाक से इस मामले में पूछताछ की जा चुकी है.

ये भी पढ़ें-Umesh Pal Murder Case: बरेली से प्रयागराज लाया जाएगा माफिया अतीक का भाई अशरफ, बहनों ने जताई एनकाउंटर की आशंका

बता दें कि 24 फरवरी को उमेश पाल की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई थी. इस मामले में उमेश पाल की पत्नी ने साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद को मुख्य साजिशकर्ता का आरोप लगाते हुए अतीक सहित उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन और उसके बेटे व भाई के साथ ही कई गुर्गों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था. तभी से प्रयागराज पुलिस सहित एसटीएफ, क्राइम ब्रांच व अन्य राज्यों की पुलिस भी फरार गुर्गों की धरपकड़ के लिए तमाम संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रही है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read