Bharat Express

Umesh Pal Murder Case: अतीक के शार्प शूटर भगोड़े अब्दुल कवि की तलाश में कौशांबी पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी, भारी मात्रा में हथियार बरामद

Kaushambi: कौशाम्बी पुलिस ने सर्च अभियान चलाया और 9 व्यक्तियों को हिरासत में लिया है. इसी के साथ भारी मात्रा में अवैध शस्त्र ,जिंदा कारतूस व खोखा तथा लाइसेंसी असलहे बरामद हुए हैं.

UP News

बरामद किए गए असलहे और कारतूस

Umesh Pal Murder Case: बसपा विधायक राजू पाल हत्या के अहम गवाह उमेश पाल की हत्या के मुख्य आरोपी अतीक अहमद को जहां एक ओर गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है और भारी पुलिस बल उसे लेकर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से लेकर प्रयागराज की ओऱ जा रही है तो वहीं यूपी पुलिस उसके शार्प शूटर्स के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है.

इसी बीच खबर सामने आ रही है कि अतीक के बेहद करीबी शार्प शूटर एक लाख के इनामी भगोडे अब्दुल कवि की तलाश में पुलिस टीम ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है और इससे उसके रिश्तेदारों, जानने वालों और उसे पनाह देने वालों की मुश्किलें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. भगोड़े अब्दुल कवि की तलाश में कौशांबी पुलिस लगातार सर्च अभियान चलाकर जगह-जगह छापेमारी कार्रवाई कर रही है. रविवार को भी कौशाम्बी पुलिस तीसरे दिन थाना सराय अकिल के पुरखास व यूसुफपुर गांव में उसके शरण दाताओं व सहयोगियों के घरों मे एसपी ब्रजेश श्रीवास्तव के नेतृत्व मे पुलिस बल ने सर्च अभियान चलाया और 9 व्यक्तियों को हिरासत में लिया है.

ये भी पढ़ें- Umesh Pal Murder Case: कहां हैं माफिया अतीक के दोनों नाबालिग बेटे, खत्म हुआ सस्पेंस! जानें कोर्ट में पुलिस ने क्या बताया

इसके साथ ही भारी मात्रा में अवैध शस्त्र, जिंदा कारतूस व खोखा, तथा लाइसेंसी असलहे बरामद हुए हैं. लगातार चल रहे सर्च अभियान में अब तक 20 से भी ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है. फिलहाल, पुलिस पकड़े गए लोगों से भगोड़े शूटर अब्दुल कवि के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है और अब्दुल कवि से मिलने जुलने वाले उनके रिश्तेदार एवं उनके जानने वालों के यहां सर्च अभियान के माध्यम से उसकी तलाश में जुटी हुई है. कौशांबी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से अतीक के जानने वाले व रिश्तेदारों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.

मालूम हो कि 24 फरवरी को धूमनगंज थाना क्षेत्र के जयंतीपुर में बसपा के पूर्व विधायक राजू पाल की हत्या के अहम गवाह उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी. इस वारदात में उनके दोनों सुरक्षाकर्मी मारे गए थे. इस हत्याकांड के बाद उमेश पाल की पत्नी ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी. बता दें कि इस घटना को लेकर प्रयागराज पुलिस के साथ ही एसटीएफ, क्राइम ब्रांच लगातार कार्रवाई कर रही है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read