Bharat Express

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड में यूपी STF को मिली कामयाबी, अतीक के बेटे और शूटर्स को नेपाल में पनाह देने वाले कयूम गिरफ्तार

बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके पुलिस सुरक्षा कर्मी संदीप निषाद की 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

Umesh Pal Murder Case

फोटो-सोशल मीडिया

Umesh Pal Murder Case: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस की एसटीएफ ने एक युवक को नेपाल से गिरफ्तार किया है. युवक पर आरोप है कि उसने माफिया अतीक अहमद के बेटे असद, मुस्लिम गुड्‌डू, साबिर और अरमान को नेपाल की सीमा पार कराने, नेपाल में पनाह देने ममद की.

उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों को नेपाल में शरण देने वाले कयूम अंसारी को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. एसटीएफ की टीम गुरुवार की शाम उसे नेपाल से गिरफ्तार कर लाई है. आरोप है कि कयूम ने ही आरोपियों को शरण दी है. कयूम अंसारी ने अतीक के बेटे को ना केवल सरहद पार कराया था, बल्कि उसे नेपाल में ही किसी स्थान पर शरण भी दी थी. जानकारी होने पर नेपाल पहुंची यूपी एसटीएफ की टीम ने उसे गिरफ्तार कर सिद्धार्थनगर थाने में दाखिल किया है.

एसटीएफ के अधिकारियों के मुताबिक, उमेश पाल मर्डर केस में अब तक फरार चल रहे अतीक के बेटे और अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम हर संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.

ये भी पढ़ें: Umesh Pal Murder Case: “अतीक को मिला था राजनीतिक संरक्षण, वरना 1990 में ही खत्म कर देता उसका आतंक ” पूर्व DGP ओपी सिंह का बड़ा बयान

बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड मामले में पुलिस अतीक के फरार गुर्गों को ढूंढने में जुटी है. अब तक अतीक के गिरोह के केवल 10 सदस्यों का पता लगाया गया है और अब अन्य सदस्यों की तलाश में पुलिस पड़ोसी राज्यों के साथ-साथ आगरा सहित यूपी के विभिन्न शहरों में दबिश दे रही है.

बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके पुलिस सुरक्षा कर्मी संदीप निषाद की 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पूर्व सांसद अतीक अहमद राजू पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी है और गुजरात के साबरमती जेल में बंद है.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read