Bharat Express

Umesh Pal Murder Case: माफिया अतीक की फरार बीवी शाइस्ता परवीन की बिना नकाब वाली फोटो हुई वायरल, 25 हजार का रखा गया है इनाम

बीते 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के जयंतीपुर में बसपा के पूर्व विधायक राजू पाल की हत्या के अहम गवाह उमेश पाल की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई थी.

UP News

शाइस्ता परवीन-फोटो-सोशल मीडिया

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड मामले में मुख्य साजिशकर्ता माफिया अतीक अहमद को एमपी-एमएलए कोर्ट में हाजिर करने के लिए गुजरात की साबरमती जेल से यूपी लाया जा रहा है. थोड़ी ही देर में वो प्रयागराज पहुंच जाएगा. वहीं, दूसरी ओर हत्याकांड में फरार उसकी बीवी शाइस्ता परवीन की बिना नकाब वाली फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. हत्याकांड में शाइस्ता भी नामजद है और उस पर भी 25 हजार का इनाम है.

बता दें कि अभी तक जो भी तस्वीरें शाइस्ता की सामने आ रही थी वो बुर्के वाली ही थी. इस वजह यूपी पुलिस उसकी तलाश के लिए स्केच बनवाकर पोस्टर जारी करने वाली थी, लेकिन इसी बीच वायरल इस तस्वीर ने पुलिस की मुश्किलें आसान कर दी है. जो तस्वीर वायरल हो रही है, उसमें शाइस्ता नीली साड़ी में नजर आ रही है.

बताया जा रहा है कि यह फोटो शादी के एक अलबम से पुलिस के हाथ लगी है. शाइस्ता की यह फोटो उस समय क्लिक की गई जब वह किसी पार्टी में शामिल हुई थी. फिलहाल उमेश पाल हत्या के मामले में शाइस्ता पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम रखा है. वह हत्याकांड के बाद से ही फरार चल रही है. उसकी तलाश में पुलिस संदिग्ध ठिकानों पर छापामारी कर रही है तो वहीं जिन तीन महिलाओं ने प्रयागराज के एक इलाके में उसको पनाह दी थी, उनको भी हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें- Umesh Pal Murder Case: अतीक के शार्प शूटर भगोड़े अब्दुल कवि की तलाश में कौशांबी पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी, भारी मात्रा में हथियार बरामद

बता दें कि 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के जयंतीपुर में बसपा के पूर्व विधायक राजू पाल की हत्या के अहम गवाह उमेश पाल की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई थी. इस वारदात में उनके दोनों सुरक्षाकर्मी मारे गए थे. इस हत्याकांड के बाद उमेश पाल की पत्नी ने अतीक अहमद के साथ ही उसकी पत्नी, बेटे, भाई और गुर्गों पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी. बता दें कि इस घटना को लेकर प्रयागराज पुलिस के साथ ही एसटीएफ, क्राइम ब्रांच लगातार कार्रवाई कर रही है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read