Bharat Express

Umesh Pal Murder Case: माफिया अतीक का बहनोई तत्काल प्रभाव से सस्पेंड, बमबाज गुड्डू मुस्लिम को दी थी पनाह

Prayagraj: अतीक का बहनोई डॉक्टर अखलाक भावनपुर सीएससी पर तैनात था. उस पर आरोप है कि उसने उमेश पाल हत्याकांड के हत्यारों को अपने यहां पनाह दी थी और उनकी आर्थिक मदद भी की थी.

वीडियो ग्रैब

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड़ मामले में एक बड़ी खबर सामने आ रही है. हत्याकांड में शामिल हत्यारों को पनाह देने वाले माफिया अतीक अहमद के बहनोई डॉ अखलाक पर मेरठ में बड़ी कार्रवाई हुई है. शासन के आदेश पर डॉ अखलाक को तत्काल प्रभाव से स्वास्थ्य विभाग से सस्पेंड कर दिया गया है. सीएमओ अखिलेश मोहन ने शासन के निर्देश की पुष्टि की है.

डॉ अखलाक मेरठ के भावनपुर सीएससी में तैनात था. प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में शामिल होने और अतीक के गुर्गों की आर्थिक मदद करने के साथ ही उन लोगों को अपने घर में पनाह देने का भी आरोप लगा है. बता दें कि इसी मामले में हाल ही में डॉक्टर अखलाक की गिरफ्तारी के बाद मेरठ में सीएमओ ने शासन को रिपोर्ट भेजी थी. जिसके बाद शासन की ओर से मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए डॉ.अखलाक को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने का निर्देश जारी कर दिया है.

मालूम हो कि 24 फरवरी को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शह पर अतीक के बेटे असद और उसके गुर्गों ने उमेश पाल की दिन-दहाड़े हत्या कर दी थी. मीडिया सूत्रों की मानें तो इस मामले में अखलाक के घर का एक सीसीटीवी भी वायरल हुआ था, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि गुड्डू मुस्लिम उसके घर पर पहुंचा है और अखलाक ने उसे रुपयों से भरा बैग दिया था.

ये भी पढ़ें- Umesh Pal Murder Case: पांच लाख के इनामी बमबाज गुड्डू मुस्लिम के घर पर बुलडोजर चलाने की तैयारी, उमेश पाल हत्याकांड में फरार है अतीक का गुर्गा

वहीं उमेश पाल की हत्या के बाद इलाके के कुछ सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने खंगाले थे जिसमें अतीक के बेटे व उसके गुर्गों के इस हत्याकांड में शामिल होने की पुष्टि हुई थी. हालांकि इससे पहले ही उमेश की पत्नी ने अतीक और उसके पूरे परिवार पर मुकदमा दर्ज करा दिया था. इस हत्याकांड मामले में गुड्डु मुस्लिम फरार है और पुलिस ने इस पर पांच लाख का इनाम रखा है. वहीं अतीक की पत्नी भी इस मामले में फरार है. उस पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम रखा है. हत्याकांड के करीब दो महीने बीत जाने के बाद भी दोनों पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं तो वहीं इसी दौरान पुलिस अतीक के बेटे असद, गुलाम सहित कई गुर्गों को एनकाउंटर में ढेर कर चुकी है.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read