Bharat Express

Umesh Pal Murder Case: पांच लाख के इनामी बमबाज गुड्डू मुस्लिम के घर पर बुलडोजर चलाने की तैयारी, उमेश पाल हत्याकांड में फरार है अतीक का गुर्गा

Prayagraj:जानकारी सामने आ रही है कि गुड्डू मुस्लिम का घर चकिया में गलियों में स्थित है, जहां बुलडोजर या अन्य बड़ी मशीन मकान तोड़ने के लिए नहीं जा सकती. इसलिए मैनुअली मकान तोड़ने की तैयारी की जा रही है.

Umesh Pal Murder Case

गुड्डू मुस्लिम बाइक में पीछे बैठा है. फोटो-सोशल मीडिया

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड मामले में फरार चल रहे 5 लाख के इनामी बमबाज गुड्डू मुस्लिम के चकिया स्थित घर पर बुलडोजर चलाने की तैयारी अब प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) कर रहा है. जानकारी सामने आ रही है कि पीडीए ने चांद बीबी और गुड्डू मुस्लिम को अपना अवैध मकान तोड़ने के लिए 15 दिन की मोहलत दी थी, जिसकी समय सीमा 18 अप्रैल को खत्म हो गई है. वहीं प्रशासन ने 3 अप्रैल को दूसरा नोटिस भी जारी किया था. यही नोटिस मंगलवार को गुड्डू मुस्लिम की आवास पर चस्पा देखा गया है. अब आज या कल में मृतक माफिया अतीक अहमद के गुर्गे के घर पर बुलडोजर चलाया जा सकता है.

सूत्रों के मुताबिक, पीडीए ने पहले चांद बीबी और गुड्डू मुस्लिम के नाम बीते मार्च में अवैध घर पर नोटिस चस्पा कर दी थी. नोटिस में चांद बीबी और गुड्डू मुस्लिम को 24 मार्च को मकान का दस्तावेज पेश करने के निर्देश दिए गए थे. हालांकि गुड्डू मुस्लिम का मकान चकिया इलाके की गली में है, यहां पर बुलडोजर और पोकलेन मशीन नहीं जा सकती है. ऐसे में मजदूर लगाकर मैनुअली ही मकान को तोड़े जाने की तैयारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Atiq-Ahsraf Shot Dead: ‘माफिया ब्रदर्स’ के हत्यारों की थोड़ी देर में होगी पेशी, रिमांड की मांग करेगी एसआईटी, छावनी बना कोर्ट परिसर

गौरतलब है कि 24 फरवरी को उमेश पाल और उसके दो गनर की हत्या के बाद से ही गुड्डू मुस्लिम फरार चल रहा है. यूपी एसटीएफ लगातार गुड्डू मुस्लिम की गिरफ्तारी के लिए उसका पीछा कर रही है और संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रही है, लेकिन वह गिरफ्त से बाहर है. उसकी लास्ट लोकेशन कर्नाटक में मिली थी. यूपी एसटीएफ का कहना है कि वह गुड्डू मुस्लिम के काफी करीब पहुंच चुकी है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी.

बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में तीन आरोपी मुठभेड़ में ढेर हो चुके हैं, जिसमें माफिया अतीक का बेटा असद भी शामिल है तो वहीं माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ को तीन हत्यारों ने गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया था. फिलहाल इस मामले में अभी गुड्डू मुस्लिम, अरमान, साबिर और अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार चल रही हैं. इन लोगों की खोजबीन के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read