Bharat Express

Umesh Pal Murder Case: कहां हैं माफिया अतीक के दोनों नाबालिग बेटे, खत्म हुआ सस्पेंस! जानें कोर्ट में पुलिस ने क्या बताया

Prayagraj: प्रयागराज की धूमनगंज पुलिस ने सीजेएम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट पेश कर बताया है कि अतीक के दोनों बेटे प्रयागराज के राजरूपपुर इलाके के बाल संरक्षण गृह में हैं. अब सोमवार 27 मार्च को इस मामले में फिर सुनवाई होगी.

Atiq Ahmed and his wife

अतीक अहमद और उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन (फोटो सोशल मीडिया)

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड मामले में नामजद माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद के दो नाबालिग बेटों के कथित तौर पर लापता होने के केस में आखिरकार सस्पेंस खत्म हो गया है. जानकारी सामने आ रही है कि प्रयागराज की धूमनगंज पुलिस ने सीजेएम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट पेश कर बताया है कि अतीक के दोनों बेटे प्रयागराज के राजरूपपुर इलाके के बाल संरक्षण गृह में हैं. हालांकि इससे पहले पुलिस ने इस बात का खुलासा नहीं किया था.

गौरतलब है कि पहले की गई में सुनवाई प्रयागराज पुलिस का दावा था कि 2 मार्च को अतीक के दोनों बेटे अपने घर के पास लावारिस हालत में पाए गए थे. नाबालिग होने की वजह से दोनों को बाल संरक्षण गृह में दाखिल करा दिया गया था. हालांकि पुलिस ने पहले कभी यह नहीं बताया कि दोनों बेटे किस बाल संरक्षण गृह में रखे गए हैं. बता दें कि सीजेएम कोर्ट ने इस बारे में कई बार प्रयागराज पुलिस से रिपोर्ट मांगी थी. पुलिस द्वारा एक बार भी साफ तौर पर जानकारी नहीं देने की वजह से कोर्ट ने थाना प्रभारी को व्यक्तिगत रूप से तलब किया था. अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन का दावा था कि उमेश पाल हत्याकांड मामले के 3 घंटे बाद पुलिस ने उनके घर से उनके दो नाबालिग बेटों को हिरासत में लिया था. उसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल रहा है. मगर अब इस रहस्य से पर्दा उठ गया है.

पढ़ें इसे भी- UP Politics: 5 साल तक भाजपा ने नहीं किया कोई काम, केवल किए झूठे वादे, किसानों की तोड़ दी कमर- योगी सरकार के 6 साल पूरे होने पर शिवपाल यादव का हमला

मालूम हो कि 24 फरवरी को धूमनगंज थाना क्षेत्र के जयंतीपुर में बसपा के पूर्व विधायक राजू पाल की हत्या के अहम गवाह उमेश पाल की हत्या कर दी थी. इस वारदात में उनके दोनों सुरक्षाकर्मी मारे गए थे. इस हत्याकांड के बाद उमेश पाल की पत्नी ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी. बता दें कि इस घटना को लेकर प्रयागराज पुलिस के साथ ही एसटीएफ, क्राइम ब्रांच कार्रवाई कर रही है.

वकील करेंगे फिजिकल वेरिफिकेशन

अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के वकील अब राजरूपपुर के बाल संरक्षण गृह में फिजिकल वेरिफिकेशन करेंगे, इसके बाद अपनी बात सोमवार को कोर्ट के सामने रखेंगे. अब सोमवार 27 मार्च को इस मामले में फिर सुनवाई होगी. गुजरात की साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद उमेश पाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी है. साथ ही अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पर हत्याकांड की साजिश रचने का आरोप है जो फिलहाल वो फरार हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read