जेल से अतीक अहमद को निकली यूपी पुलिस
Atiq Ahmed: यूपी पुलिस की टीम माफिया अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल से लेकर यूपी के लिए रवाना हो गई है. बुधवार शाम तक अतीक को लेकर पुलिस टीम प्रयागराज पहुंच जाएगी. मंगलवार सुबह प्रिजनर वैन के साथ यूपी पुलिस के जवान माफिया अतीक को लेने साबरमती जेल पहुंच गए थे. कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने में कुछ घंटों का वक्त लगा. वहीं अतीक ने कहा कि ये लोग मुझे मारना चाहते हैं, इनकी नीयत ठीक नहीं लग रही है.
बता दें कि हाल ही में उमेश पाल अपहरण केस में अतीक को प्रयागराज के एमपी-एमएलए कोर्ट लाया गया था, जहां दोष सिद्ध होने के बाद उसे उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी. जानकारी सामने आ रही है कि गुजरात की साबरमती जेल से अतीक को प्रयागराज लाने की जानकारी को बेहद गुप्त रखा गया था.
सूत्रों का कहना है कि अतीक को साबरमती जेल से प्रयागराज ले जाया जाएगा, जिसके बाद उसे दिल्ली की तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया जा सकता है.
गुजरात: गैंगस्टर अतीक अहमद को अहमदाबाद से प्रयागराज लाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस साबरमती जेल पहुंची। pic.twitter.com/ea7qpxCMc7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2023
गौरतलब है कि अतीक के परिवार के सदस्यों पर उमेश पाल हत्याकांड ( Umesh Pal Murder Case) मामले में मुकदमा दर्ज है. इस मामले में अतीक के साथ ही उसके भाई, उसकी बीवी, बेटे, बहन, बहनोई और कई गुर्गों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. 24 फरवरी को उमेश पाल की दिन-दहाड़े हत्या कर दी गई थी. इस मामले में ये भी जानकारी सामने आई है कि अतीक ने उमेश को मारने के लिए पूरी योजना साबरमती जेल में बनाई थी. इस मामले में छानबीन कर रही यूपी पुलिस को कई अहम सुराग व साक्ष्य पुलिस के हाथ लगे हैं. माना जा रहा है कि इसी के चलते अतीक को तिहाड़ जेल शिफ्ट किया जा सकता है. इसी को लेकर अब प्रयागराज पुलिस साबरमती जेल पहुंची है और कुछ ही घंटे में अतीक को लेकर वहां से रवाना होगी.
-भारत एक्सप्रेस