Bharat Express

Umesh Pal Murder Case: गुड्डू मुस्लिम की गिरफ्तारी के लिए UP STF की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी, अब तलाश में पहुंची ओडिशा, एक व्यक्ति से की गई पूछताछ

Guddu Muslim: बारगढ़ के पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद सहाय मीणा ने 18 अप्रैल को यूपी एसटीएफ की पांच सदस्यीय टीम के राज्य में आने की पुष्टि की थी. उन्होंने बताया था कि टीम बारगढ़ में रुकी और एक व्यक्ति से पूछताछ की.

Umesh Pal Murder Case

गुड्डू मुस्लिम बाइक में पीछे बैठा है. फोटो-सोशल मीडिया

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में फरार बमबाज गुड्डु मुस्लिम की तलाश में यूपी एसटीएफ न केवल यूपी बल्कि देश के अन्य राज्यों में भी लगातार ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. अब जानकारी सामने आ रही है कि यूपी एसटीएफ उसको ढूंढने के लिए ओडिशा पहुंची है और एक व्यक्ति से इस सम्बंध में पूछताछ भी की गई है. गुड्डू मुस्लिम पर पुलिस ने पांच लाख का इनाम रखा है.

बता दें कि बारगढ़ के पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद सहाय मीणा ने उप्र एसटीएफ की पांच सदस्यीय टीम के राज्य में आने की पुष्टि की थी. उन्होंने बताया था कि,‘‘टीम बारगढ़ में रुकी और एक व्यक्ति से पूछताछ की. टीम ने हमें अपनी यात्राचित के बारे में सू किया था. वह कल उत्तर प्रदेश लौट गई.”

वहीं इस सम्बंध में ओडिशा के पुलिस महानिदेशक सुनील के बंसल ने बताया कि उप्र एसटीएफ की टीम शार्प-शूटर गुड्डू मुस्लिम के चालक के किसी से मिलने के लिए बारगढ़ पहुंचने और उसके कथित रूप से कुछ दिनों तक वहां रुकने की सूचना मिली थी. इसी के बाद यूपी एसटीएफ बारगढ़ आई थी.

ये भी पढ़ें- अतीक-अशरफ हत्या मामले में बड़ा खुलासा, हत्याकांड के समय तीन हत्यारों के अलावा दो और थे मौजूद, शूटर्स को कर रहे थे गाइड

ओडिशा में नहीं किया गया किसी को गिरफ्तार

सूत्रों के मुताबिक, एडीजी (कानून-व्यवस्था) और पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के बाद डीजीपी ने बताया कि, ‘‘उप्र एसटीएफ ने यहां एक व्यक्ति से पूछताछ की और ओडिशा पुलिस ने प्रोटोकॉल के अनुसार सहायता मुहैया कराई. टीम ने हमें जांच के बारे में कुछ नहीं बताया.’’हालांकि डीजीपी ने ये भी स्पष्ट किया कि, उप्र पुलिस ने राज्य में किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. खबरों की मानें तो गुड्डू मुस्लिम का चालक प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद ओडिशा के बारगढ़ जिले के भाटली कस्बे में रुका था.

शाइस्ता की भी तलाश

बता दें कि गुड्डू मुस्लिम के साथ ही माफिया अतीक अहमद की बीवी शाइस्ता को भी पुलिस तलाश रही है. 24 फरवरी को बसपा के पूर्व विधायक राजू पाल की हत्या के अहम गवाह उमेश पाल की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई थी. इसी के बाद तमाम सबूत सामने आने के बाद अतीक अहमद के साथ ही उसके पूरे परिवार और गुर्गों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. इसी मामले में अभी अतीक की पत्नी फरार चल रही है. गुड्डू मुस्लिम के साथ ही दो और शूटरों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है. तमाम कोशिशों के बावजूद पुलिस इन तक नहीं पहुंच सकी है. वहीं इसी मामले में अतीक के बेटे असद समेत कई गुर्गों को पुलिस एनकाउंटर में ढेर कर चुकी है. वहीं अतीक और उसके भाई अशरफ की बदमाशों ने हत्या कर दी थी.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read