केशव प्रसाद मौर्य -शिवपाल सिंह यादव (फोटो सोशल मीडिया)
Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड मामले में बुधवार दोपहर जैसे ही माफिया अतीक के चहेतों पर बुलडोजर चलना शुरू हुआ पक्ष और विपक्ष दोनों ही आमने-सामने आ गए. जहां हाल ही में विधानसभा सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये कहकर प्रदेश में तहलका मचा दिया था, कि, “अपराधियों को मिट्टी में मिला दूंगा” तो वहीं हत्याकांड के मामले में शुरू हुई कार्रवाई ने सीएम के इस बयान का उदाहरण भी प्रस्तुत कर दिया है. फिलहाल बुलडोजर कार्रवाई पर सपा की ओर से जहां कमान शिवपाल सिंह यादव ने सम्भाली तो वहीं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से लेकर नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी और कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने योगी सरकार की बुलडोजर नीति को सही ठहराया तो वहीं शिवपाल ने कहा कि “डिजिटल जमाने में क्या किया जा सकता है.” तो बसपा विधायक ने कहा “ये सरकार का फैसला है”, कहकर पूरे मामले से पल्ला झाड़ लिया है.
बता दें कि प्रयागराज में हुए बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड मामले में प्रदेश सरकार का शिकांजा माफिया अतीक पर कसता जा रहा है. गुजरात की साबरमती जेल में बैठकर यूपी को हिलाने वाले माफिया के साथ ही इसके करीबियों पर भी बड़ी कार्रवाई करने की पूरी रणनीति प्रदेश स्तर पर बन चुकी है. इसी क्रम में बुधवार को बड़ी कार्रवाई की गई.
पढ़ें इसे भी- Umesh Pal Murder Case: प्रयागराज में गरजा बुलडोजर, PDA की बड़ी कार्रवाई, भगोड़े अपराधियों के मकानों का ध्वस्तिकरण शुरू
देखें क्या बोले डिप्टी सीएम
इस पूरे मामले पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, “राजनीति का अपराधीकरण करने वाली पार्टी का नाम सपा है. अखिलेश यादव माफियाओं, गुंडों, अपराधियों के सरदार हैं. अभी आगे और भी फोटो आएंगे. यह कह कर बच नहीं सकते सोशल मीडिया का जमाना है.अपराधियों के साथ फोटो खिचाने से बचना चाहिए. मुख्यमंत्री या मेरे ऊपर कोई मुकदमे हैं तो तो हम आंदोलनकारी हैं. हम अपराधी नहीं हैं. अपराधियों की तुलना आंदोलनकारियों से ना करें.
बीजेपी पीड़ित के साथ है
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रयागराज की घटना बहुत दुखद है. हमें बहुत दुख है बीजेपी पीड़ित परिवार के साथ है. जो दोषी हैं जो इस कृत्य में शामिल है कठोरतम कार्यवाही होगी. ऐसी कार्यवाही होगी जो नजीर बने. ऐसी कार्रवाई होगी कि ऐसा अपराध करने से पहले अपराधी सौ बार सोचे. बेहतर कानून के व्यवस्था के लिए हमें जनता ने दोबारा चुना. हमें बेहतर कानून व्यवस्था को कायम करना है. अपराधियों के खिलाफ विधि सम्मत कार्यवाही होगी. सामाजिक आधार पर हम किसी का उत्पीड़न नहीं करते. सपा की सरकारों में भेदभाव होता रहा है. इसलिए समाजवादी पार्टी के नेता ऐसा बोलते हैं. संगठन बदलाव की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. बहुत जल्द ही आपको सूचना मिलेगी.
देखें क्या बोले शिवपाल
बुलडोजर कार्रवाई के बाद सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने कहा कि, महंगाई से जनता की कमर तोड़ दी, बिजली और रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए. जब चुनाव आएंगे तो फिर दाम घटा देंगे. फोटो वायरल होने के मामले पर शिवपाल यादव ने कहा कि डिजिटल का जमाना है. कोई अपराध करके हमारे पीछे कोई खड़ा हो जाए तो क्या करेंगे. डिजिटल जमाने में क्या किया जा सकता है. बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड मामले में गिरफ्तार साजिशकर्ता सदाकत खान का तस्वीर अखिलेश यादव के साथ वायरल हुई है. इसी के बाद भाजपा सपा पर निशाना साध रही है.
बसपा विधायक बोले सरकार का फैसला है
बुलडोजर कार्रवाई के सवाल पर बीच बीएसपी विधायक उमाशंकर सिंह बोले कि यह सरकार का फैसला है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही हो यह बीएसपी की मांग है.
नन्दी ने कहा, सीएम ने की सख्त कार्रवाई
औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा की सीएम योगी ने गुंडो पर सख्त कार्रवाई की. अपराधियो के समूल नाश पर कार्रवाई हो रही है. सपा सरकार में गुंडे माफिया अपराधी कैसे अपराध करते यह सबने देखा. मेरे पर आरडीएक्स से हमला हुआ था. मैं कोमा मे था. जांच में पता चला 16 के 16 अपराधी सपा के थे. वही अपराधी मुलायम, अखिलेश और शिवपाल को गदा, तलवार और मुकुट भेट कर रहे थे.
कौशल विकास मंत्री ने कहा बात कानून व्यवस्था की है
व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि, “बुलडोजर कि नहीं बात कानून व्यवस्था की है. इतनी सख्ती के बाद भी अपराध करने की हिम्मत उठाई. वह जमाना खत्म हो गया. योगी आदित्यनाथ की सरकार है. इमानदारी के साथ काम कर रही है. जो अपराध करेगा उस पर कानून सम्मत कार्रवाई होगी. फोटो मामले की जांच होगी कार्रवाई होगी. मुख्यमंत्री योगी के लिए कोई अपना पराया नहीं है. जो विधानसभा में मुख्यमंत्री ने कहा था उस पर काम होना शुरू हो गया.
सजा कानून देगी सरकार नहीं
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अशोक सिंह ने कहा कि, ” देश कानून से चलेगा या बुलडोजर से बुलडोजर से केवल डरा रही है बीजेपी सरकार अगर किसी ने अपराध किया है तो उससे सजा कानून देगी न कि बीजेपी सरकार.”
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.