केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे
प्रशांत राय, बक्सर
Buxar: एक दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, आदर्श आचार संहिता उलंघन के मामले में अपने अधिवक्ता के साथ एमपी, एमएलए कोर्ट में हाजिर हुए. इस दौरान कोर्ट परिसर में बीजेपी के नेताओ और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा. कोर्ट से निकलने के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उलंघन के मामले में वह कोर्ट में सशरीर उपस्थित होने के लिए आये थे.
2019 में हुआ था मामला दर्ज
2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान शहर के ऐतिहासिक किला मैदान में शाम 5 बजे तक ही कार्यक्रम करने की अनुमती मिली थी. उसके बाद भी 6: 30 बजे तक कार्यक्रम होता रहा जिसके विरुद्ध तत्कालीन सदर एसडीएम के के उपाध्याय ने अचार संहिता उलंघन के साथ ही अमर्यादित आचरण करने का मामला 30 मार्च 2019 को नगर थाना में दर्ज कराया था. इसी मामले में आज एसीजेएम प्रथम संतोष कुमार के न्यायालय में अपने अधिवक्ता शशिकांत उपाध्याय के साथ उपस्थित हुए.
क्या कहते है अधिवक्ता
मामले की जानकारी देते हुए व्यवहार न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता शशिकांत उपाध्याय ने बताया कि आदर्श आचार संहिता उलंघन के मामले में आज कोर्ट में मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने उपस्थित होकर अपना बात रखी है. इस मामले में पहले ही जमानत मिल चुका है. सुनवाई की अगली तिथि निर्धारित किया गया है. जिसके बाद फैसला आएगा.
BJP कार्यकर्ताओं की लगी रही भीड़
अदालत में केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के पहुंचने की सूचना पर कोर्ट परिसर में बीजेपी के नेताओ और कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे. कोर्ट से निकलने के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री श्विनी कुमार चौबे ने सभी से बात की.