Bharat Express

आदर्श आचार संहिता उलंघन के मामले में एमपी एमएलए कोर्ट में हाजिर हुए केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, 2019 में दर्ज हुआ था मामला

Buxar: आदर्श आचार संहिता उलंघन के मामले में आज कोर्ट में मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने उपस्थित होकर अपना बात रखी.

Ashwani Kumar Choubey

केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे

प्रशांत राय, बक्सर

Buxar: एक दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, आदर्श आचार संहिता उलंघन के मामले में अपने अधिवक्ता के साथ एमपी, एमएलए कोर्ट में हाजिर हुए. इस दौरान कोर्ट परिसर में बीजेपी के नेताओ और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा. कोर्ट से निकलने के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उलंघन के मामले में वह कोर्ट में सशरीर उपस्थित होने के लिए आये थे.

2019 में हुआ था मामला दर्ज

2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान शहर के ऐतिहासिक किला मैदान में शाम 5 बजे तक ही कार्यक्रम करने की अनुमती मिली थी. उसके बाद भी 6: 30 बजे तक कार्यक्रम होता रहा जिसके विरुद्ध तत्कालीन सदर एसडीएम के के उपाध्याय ने अचार संहिता उलंघन के साथ ही अमर्यादित आचरण करने का मामला 30 मार्च 2019 को नगर थाना में दर्ज कराया था. इसी मामले में आज एसीजेएम प्रथम संतोष कुमार के न्यायालय में अपने अधिवक्ता शशिकांत उपाध्याय के साथ उपस्थित हुए.

इसे भी पढ़ें: Electricity strike in UP: बिजली कर्मियों की हड़ताल के पक्ष में उतरे जल निगम के कर्मचारी, सरकार को दी चेतावनी, यूपी परिवहन निगम डरा, हड़ताल पर लगाई रोक

क्या कहते है अधिवक्ता

मामले की जानकारी देते हुए व्यवहार न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता शशिकांत उपाध्याय ने बताया कि आदर्श आचार संहिता उलंघन के मामले में आज कोर्ट में मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने उपस्थित होकर अपना बात रखी है. इस मामले में पहले ही जमानत मिल चुका है. सुनवाई की अगली तिथि निर्धारित किया गया है. जिसके बाद फैसला आएगा.

इसे भी पढ़ें: Punjab Internet Ban: पंजाब पुलिस ने खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के लिए शुरू किया ‘खास ऑपरेशन’, 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद

BJP कार्यकर्ताओं की लगी रही भीड़

अदालत में केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के पहुंचने की सूचना पर कोर्ट परिसर में बीजेपी के नेताओ और कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे. कोर्ट से निकलने के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री श्विनी कुमार चौबे ने सभी से बात की.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read