विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव को लेकर शुरू हो गई है वोटो की गिनती
UP Assembly Bypoll Results: उत्तर प्रदेश में आज नगर निकाय चुनाव के परिणाम के साथ ही रामपुर की स्वार व मिर्ज़ापुर की छानबे विधानसभा सीट के उपचुनाव का भी परिणाम घोषित होने जा रहा है. इसके लिए सुबह 8 बजे से मतों की गिनती शुरू हो गई है. बता दें कि दोनों विधानसभा सीटों के लिए जहां 10 मई को वोट डाले गए थे तो वहीं निकाय चुनाव के लिए दो चरणों में वोटिंग हुई थी. पहले चरण में 4 मई तो दूसरे चरण की वोटिंग 11 मई को हुई थी.
बता दें कि स्वार सीट सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम को एक मामले में सजा सुनाए जाने के बाद उनकी सदस्यता रद्द हो गई थी. इसी के बाद यहां सीट रिक्त हो गई थी. यही वजह रही कि यहां उपचुनाव कराए गए. तो वहीं छानबे सीट भाजपा के सहयोगी अपना दल (एस) के विधायक राहुल कोल के निधन के कारण खाली हुई थी. इसी के बाद यहां भी उपचुनाव कराए गए हैं. जानकारी सामने आ रही है कि दोनों सीटों पर ही अपना दल (एस) व सपा में सीधा मुकाबला है और अब देखना ये है कि किसके पाले में विजेता रूपी गेंद जाती है. फिलहाल लोग अपना दल (एस) को लेकर ज्यादा उम्मीद जता रहे हैं.
वहीं नगर निकाय चुनाव की मतगणना को लेकर प्रदेश के 75 जिलों के 353 केंद्रों पर करीब 35 हजार कर्मचारी मतगणना करेंगे. बता दें कि यूपी की 760 नगर निकायों के चुनाव का परिणाम आज घोषित होने जा रहा है. सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू हो गई है. लखनऊ के रमाबाई स्थल पर मतगणना की तैयारी पूरी हो चुकी है. वहीं विधानसभा सीटों के साथ ही निकाय चुनाव के लिए भी भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.