अखिलेश यादव-ओपी राजभर (फोटो सोशल मीडिया)
UP Assembly Monsoon Session: यूपी विधानसभा में मॉनसून सत्र के दूसरे दिन सपा की ओर से जमकर हंगामा काटा गया. जहां एक ओर सपा विधायक रागिनी सोनकर ने प्रश्नकाल में बेसिक शिक्षामंत्री को घेरने की कोशिश की तो वहीं महंगाई-भ्रष्टाचार और मणिपुर के मुद्दे पर सपा-रालोद विधायकों ने नारेबाजी भी की. इसी बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव और सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर की मुलाकात हुई तो दोनों हाथ मिलाए बगैर नहीं रह सके. इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. जैसे ही सदन में अखिलेश ने एंट्री की, उनके बगल से ओपी राजभर गुजरते हुए दिखे, इस पर अखिलेश ने राजभर को आवाज देकर बुलाया.
वायरल तस्वीरों में राजभर अखिलेश की ओर मुड़कर मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं और दोनों नेता हंसते हुए हाथ मिला रहे हैं. बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं ने कुछ देर तक एक-दूसरे से बातचीत भी की. हालांकि दोनों नेताओं के बीच क्या बात हुई ये मालूम नहीं हो सका. सोशल मीडिया व प्रेस कांफ्रेंस में दोनों एक-दूसरे पर जमकर हमलावर रहते हैं. वहीं सदन में मुलाकात के दौरान दोनों को हंसते हुए देखकर राजनीति में दोनों की मुस्कुराहट के पीछे का राज क्या है, इसको लेकर चर्चा जोरों पर हो रही है. बता दें कि हाल ही में राजभर ने सपा का साथथ छोड़कर NDA का दामन थामा है.
ये भी पढ़े –UP Politics: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी दिल्ली अध्यादेश के मुद्दे पर दागा भाजपा पर सवाल
राजनीतिक जानकार कहते हैं कि पहले कभी अखिलेश-राजभर इस तरह से नहीं मिले. ये माना जा रहा है कि ये मुलाकात यूं ही नहीं हुई है. वहीं ये भी चर्चा जोरों पर है कि अखिलेश यादव नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में सभी दलों के साथ तालमेल और सामंजस्य बिठाकर रखना चाहते हैं और इसी के साथ राजनीति में वह आगे बढ़कर अपनी एक अलग छवि बनाना चाहते हैं. राजनीति जानकार ये भी मानते हैं कि अखिलेश अपनी अलग छवि के दम पर पिछड़े नेताओं की राजनीति करने वाले और जातीय जनगणना के मुद्दे पर बात करने वाले सभी नेताओं को अपने साथ लाना चाहते हैं. ताकि 2024 के लोकसभा चुनाव में सभी छोटे-बड़े दल एकजुट होकर बीजेपी को पछाड़ सकें.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.