Bharat Express

सीएम योगी को जान से मारने की धमकी, प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या से 3 संदिग्ध गिरफ्तार

UP ATS Arrested 3 Suspects From Ayodhya: यूपी एटीएस ने अयोध्या से 3 संदिग्धों को पकड़ा है. इसके बाद से ही पूरे यूपी में अलर्ट जारी कर दिया गया है.

UP ATS Arrested 3 Suspects From Ayodhya

सीएम योगी को मिली जान से मारने की धमकी.

UP ATS Arrested 3 Suspects From Ayodhya: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में उत्साह और उमंग का माहौल है. हर कोई 22 जनवरी का इंतजार कर रहा है. इस बीच पूरा अध्योध्या शहर छावनी में बदल गया है. यूपी पुलिस के कमांडो और एटीएस मंदिर के चारों और सुरक्षा चक्र बना चुकी है. वहीं पीएसी की कई कंपनियां भी मंदिर के आस-पास तैनात है. हर आने-जाने वाले संदिग्ध पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

यह भी पढ़ेंः ‘रामलला पहले से विराजमान…’ गर्भगृह में नई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा क्यों? शंकराचार्य ने फिर उठाए सवाल

इस बीच यूपी एटीएस ने अलीगढ़ से आईएस के संदिग्ध आतंकी फैजान को पकड़ा है. वहीं गुरुवार को अयोध्या से एटीएस ने तीन संदिग्धों को पकड़ा है. संदिग्धों के पकड़े जाने के बाद पूरे यूपी में एटीएस ने अलर्ट जारी किया है. संदेहास्पद व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

जानकारी देते हुए एडीजी लाॅ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि संदिग्धों से पूछताछ जारी हैं. अभी तक किसी आतंकी संगठन से इनका संबंध सामने नहीं आया हैं. सूत्रों की मानें तो पकड़े गए आतंकियों का कनेक्शन कनाडा में मारे गए सुक्खा दुनके और आतंकी अर्श डल्ला से हैं. बता दें कि डल्ला को अभी-अभी सरकार ने आतंकी घोषित किया है. वहीं तीसरा शख्स राजस्थान के सीकर का है. अब एटीएस तीनों के अयोध्या आने का कारण तलाश रही है.

सीएम योगी को जान से मारने की धमकी

इस बीच खालिस्तान समर्थक आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी है. पन्नू ने यह धमकी ऑडियो मैसेज के जरिए दी है. पन्नू ने ऑडियो मैसेज में कहा है कि पुलिस ने अयोध्या से खालिस्तान समर्थक 2 युवको पकड़ा है. उसने कहा है कि 22 जनवरी को अयोध्या में हो रहे राम मंदिर समारोह में आपको कोई नहीं बचा पाएगा. जरूरत पड़ने पर राजनीतिक हत्याएं करेंगे. फिलहाल जांच यूपी एटीएस मैसेज से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ेंः बंसीपहाड़पुर का संगमरमर….भूकंप भी नहीं हिला सकेगा नींव, जानें कितना मजबूत है राम मंदिर



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read