Bharat Express

UP News: यूपी सरकार का एक और रिकॉर्ड, विश्वकर्माओं को दिए 66 हज़ार करोड़ रुपए का ऋण

मंत्री ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकास एवं निर्माण की नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है.

UP News: उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने विश्वकर्मा जयंती पर देशवासियों एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके सुख समृद्धि की कामना की. मंत्री ए के शर्मा ने कहा कि हम सबके प्रेरणा स्त्रोत, पथप्रदर्शक देश के यशस्वी प्रधानमंत्री, आधुनिक भारत के शिल्पकार, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता नरेंद्र मोदी को उनके 73वें जन्मदिन पर देशवासियों, प्रदेशवासियों और स्वयं अपने परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवम् शुभकामनाएं देता हूं और उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना करता हूं.”

ए के शर्मा ने कहा कि सिद्धार्थनगर के सभी कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों, माताओं ,बहनों एवं भाइयों ने आज मंदिरों में पूजा अर्चना कर प्रधानमंत्री के दीर्घायु एवं स्वस्थ्य होने की कामना की और साथ ही यह भी कामना की कि उनका शासन देश में चिरकाल तक स्थाई रूप से बना रहे और देश को उनका नेतृत्व मिलता रहे. आज सभी लोगों ने मिलकर उनके 73वें जन्मदिन का केक भी काटा.

मंत्री ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकास एवं निर्माण की नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है. वैश्विक परिदृश्य में भी देश के बारे में बनी प्राचीन अवधारणा में तेजी से बदलाव आया है और वैश्विक नीतियों में भी भारत का दबाव बढ़ा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बदौलत आज देश का गरीब, लघु उद्यमी आत्मनिर्भर बन रहा, उनके आर्थिक एवं सामाजिक जीवन में बदलाव आया है और आज वे भी सम्मान का जीवन जी रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प एवं विजन के अनुसार ही ‘सबका साथ, सबका विकास’ की अवधारणा के साथ ही नए भारत का नया उत्तर प्रदेश बन रहा है. विगत 06 वर्षों में प्रदेश के 1.90 लाख छोटे उद्यमियों, हस्तशिल्पियो व कारीगरों को उनके जीवन में बदलाव के लिए अब तक उन्हें 66 हज़ार करोड़ रूपए का ऋण उपलब्ध कराया गया है इससे उत्तर प्रदेश गरीबों को इतना अधिक ऋण देने वाला देश का पहला राज्य बन गया है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read