Bharat Express

UP: मुजफ्फरनगर में एसटीएफ को बड़ी कामयाबी, चार टाइम बम के साथ दो आरोपियों की गिरफ्तारी, मुजफ्फरनगर दंगों से कनेक्शन

Muzaffarnagar News: पकड़े गए आरोपियों का मुजफ्फरनगर दंगों से भी कनेक्शन सामने आ रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर दंगों के समय इन आरोपियों ने बम बनाकर दिए थे.

Muzaffarnagar News: एसटीएफ की मेरठ यूनिट को मुजफ्फरनगर में एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एसटीएफ की टीम ने मुजफ्फरनगर के शहर कोतवाली क्षेत्र से चार टाइम बम बरामद किए हैं. वहीं दो युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद आरोपियों से एसटीएफ और आईबी की टीम पूछताछ कर रही है. आरोपी युवकों में से एक का नाम जावेद बताया जा रहा है. वहीं बरामद चार बमों को डिफ्यूज करने के लिए मेरठ से बम निरोधक दस्ता बुलाया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों का मुजफ्फरनगर दंगों से भी कनेक्शन सामने आ रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर दंगों के समय इन आरोपियों ने बम बनाकर दिए थे. शहर के नगर कोतवाली क्षेत्र के खालापर से एसटीएफ टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

एसटीएफ प्रमुख ने दी जानकारी

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर, यूपी और यूपी एसटीएफ प्रमुख अमिताभ यश कहते हैं, “मुजफ्फरनगर में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से चार आईईडी बरामद किए गए. ये सभी रिमोट कंट्रोल या टाइमर के जरिए चालू किए जा सकते थे. जिन लोगों ने ये बम बनाए हैं उन्होंने मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान भी ऐसे ही बम बनाकर बांटे थे.”

Also Read