Bharat Express

UP Board Result 2024: खत्म हुआ कक्षा 10-12 के बच्चों का इंतजार, आज जारी होगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट, इन वेबसाइट्स पर करें चेक

UP Board Result 2024: दोपहर 2 बजे माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के सचिव दिब्यकांत शुक्ला प्रयागराज स्थित मुख्यालय में रिजल्ट की घोषणा करेंगे.

UP Board Result

सांकेतिक फोटो-सोशल मीडिया

UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड के दसवीं और 12वीं के बच्चों का आज इंतजार खत्म हो जाएगा. क्योंकि आज दोपहर दो बजे माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के सचिव दिब्यकांत शुक्ला प्रयागराज स्थित मुख्यालय में रिजल्ट की घोषणा करेंगे. यूपी बोर्ड का रिजल्ट विद्यार्थी इस अधिकारिक वेबसाइट  upmsp.edu.in,  upresults.nic.in, results.gov.in, upmspresults.up.nic.in पर देख सकते हैं.

बता दें कि पिछले साल 25 अप्रैल को परिणाम जारी किया गया था और इस बार पांच दिन पहले ही रिजल्ट की घोषणा होने जा रही है. ऐसे में यूपी बोर्ड अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा है. शनिवार की दोपहर दो बजे रिजल्ट घोषित हो जाएगा. माध्यमिक शिक्षा परिषद की अधिकारिक वेबसाइट पर इसे देखा जा सकता है. शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 55,23,308 छात्रों ने पंजीकरण कराया था जिसमें से कि कक्षा 10 के 29,47,311 और 12 के लिए 25,77,997 छात्रों ने परीक्षा दी थी. तो वहीं 3,24,008 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ भी दी थी.

ये भी पढ़ें-Odisha Accident: झारसुगुड़ा की महानदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा, एक की मौत, 7 लापता, खोज अभियान जारी, Video

दो सप्ताह में तैयार हुआ परिणाम

बता दें कि इस बार परीक्षा के तुरंत बाद ही निर्धारित समय में मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू हो गई थी और निर्धारित समय पर इसे पूरा कर बोर्ड ने मात्र दो सप्ताह में परिणाम तैयार कर लिया. टॉपर्स के अंकों को भी चेक कर लिया गया है. यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही यूपी बोर्ड के सचिव ने शासन को रिजल्ट घोषित करने को लेकर जानकारी दी है. शासन से सहमति मिलते ही आज परिणाम जारी करने की घोषणा कर दी गई है.

16 से 31 मार्च के बीच हुआ मूल्यांकन कार्य

बता दें कि इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा 22 फरवरी से शुरू हुई थी और 9 मार्च को सम्पन्न हुई. परीक्षा को 12 कार्यदिवसों में सम्पन्न करा लिया गया था. उसके बाद प्रदेश भर में कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य 16 से 31 मार्च तक चला. मूल्यांकन के दौरान एक शिक्षक की मौत भी हो गई थी जिससे मूल्यांकन कार्य में कुछ व्यवधान पड़ा लेकिन निर्धारित समय पर इस कार्य को पूरा कर लिया गया. आज दोपहर 2 बजे के बाद रिजल्ट घोषित हो जाएगा. इसको लेकर बच्चों के दिलों की धड़कनें बढ़ गई हैं. देखना ये है कि इस रिजल्ट में कौन-कौन बाजी मारता है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read