काली शेरवानी में सदन पहुंचे अखिलेश यादव
UP Budget 2023: यूपी विधानसभा में जब उत्तर प्रदेश का कल्याणकारी बजट पारित कराने की प्रक्रिया चल रही थी, उसी वक्त समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव काले रंग की शेरवानी पहनकर सदन में पहुंचे. इस पर औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने ट्वीट करते हुए कटाक्ष किया.
नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि आज जब सदन में उत्तर प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य और विकास के सवेरे का बजट प्रस्तुत किया जाना था तो अखिलेश यादव द्वारा काली शेरवानी का “ड्रेस कोड” यह बताता है कि सपा को विकास का प्रकाश रास नहीं आ रहा है.
मंत्री नन्दी ने कहा कि अपने शासन काल में प्रदेश को बदहाली के काले अन्धेरे में धकेलने वाले अखिलेश यादव के लिए “काला रंग” फेवरेट होना स्वाभाविक है. लेकिन उन्हें नहीं मालूम कि उत्तर प्रदेश की जनता के मन में विकास के सूर्योदय का “भगवा रंग” बसता है.
आज जब सदन में उत्तर प्रदेश के उज्जवल भविष्य और विकास के सवेरे का बजट प्रस्तुत किया जाना था तो अखिलेश यादव जी द्वारा काली शेरवानी का "ड्रेस कोड" यह बताता है कि सपा को विकास का प्रकाश रास नहीं आ रहा है! pic.twitter.com/vEaQXlASPf
— Nand Gopal Gupta 'Nandi' (Modi Ka Parivar) (@NandiGuptaBJP) February 22, 2023
माना जा रहा है कि योगी सरकार की आजम खान के खिलाफ कार्रवाई के खिलाफ सपा नेता के समर्थन में अखिलेश यादव और सपा के अन्य सदस्य काली शेरवानी में सदन पहुंचे थे. हालांकि, सपा प्रमुख ने सीधे तौर पर इसको लेकर कुछ कहने से इनकार कर दिया. दूसरी तरफ, अखिलेश के काली शेरवानी में सदन पहुंचने को 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले मुस्लिम मतदाताओं को साधने की कोशिश के तौर पर भी देखा जा रहा है. जबकि सपा नेता आशू मलिक ने शेरवानी को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि ये पुरानी है और इसे पहनकर आने में क्या हर्ज है. उन्होंने कहा कि आज की खबर शेरवानी नहीं, बजट है.
बजट पर अखिलेश ने कसा तंज
वहीं यूपी सरकार के बजट पर समाजवादी पार्टी के मुखिया ने तंज किया. अखिलेश यादव ने कहा कि ये बजट दिशाहीन बजट दिखाई देता है. मुझे लगता है कि ये सरकार 1 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी नहीं बना पाएगी. यहां इज ऑफ डूइंग क्राइम है, इज ऑफ डूइंग मुकदमा है. राज्य में गाने पर मुकदमा हो रहा है. इसमें जातीय जनगणना के लिए कोई बजट नहीं है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.