Bharat Express

UP By Election 2023 Updates: यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी, स्वार और छानबे सुरक्षित सीटों पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम

UP By Election 2023 Live: उत्तर प्रदेश के दो विधानसभा क्षेत्रों स्वार (Suar) और छानबे (Chhanbey) विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है. इस दौरान सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं.

UP By Election 2023 Live

UP By Election 2023 Updates: देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के दो विधानसभा क्षेत्रों में आज उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. स्वार (Suar) और छानबे (Chhanbey)इन दोनों ही विधानसभा सीटों पर 13 मई को वोटों की गिनती होगी. इस उपचुनाव बीजेपी (BJP) के उम्मीदवार मैदान में नहीं हैं, लेकिन दोनों सीट पर बीजेपी की सहयोगी अपना दल एस (Apna Dal) के उम्मीदवार मैदान में हैं और इनका मुकाबला मुख्‍य विपक्षी पार्टी सपा (Samajwadi Party) के प्रत्याशियों से है.

सूबे में हो रहे उपचुनाव से मायावती की पार्टी बसपा ने दूरी बनाई है, लेकिन कांग्रेस ने छानबे सीट पर अपना उम्मीदवार उतारा है. बीजेपी ने इन दोनों सीट पर अपने सहयोगी पार्टी अपना दल (एस) के उम्मीदवारों को उतारा है. स्वार सीट पर 2022 में सपा नेता आजम खान के बेटे अब्‍दुल्‍ला ने जीत हासिल की थी, लेकिन कोर्ट से सजा सुनाये जाने के बाद उनकी सदस्यता समाप्त हो गयी.

Also Read