Bharat Express

UP News: यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा का तीसरी बार बढ़ा कार्यकाल, देखें कितने दिन के लिए हुआ सेवा विस्तार

Lucknow News: यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा की कार्य अवधि बढ़ा कर अब 30 जून 2024 कर दी गई और उनको 6 महीने का सेवा विस्तार दिया गया है.

फोटो-सोशल मीडिया

UP News: यूपी सरकार के मुख्‍य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा (Durga Shankar Mishra) के सेवा विस्‍तार को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. तीसरी बार उनका कार्यकाल बढ़ा दिया गया है. इसको लेकर केंद्र से हरी झंडी मिल गई है और इसी के साथ ही उनका कार्यकाल 6 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है. 31 दिसंबर को उनका कार्यकाल खत्म हो रहा था, लेकिन इससे पहले ही सेवा विस्‍तार पर केंद्र ने मंजूरी दे दी है. इसी के साथ ही उनको 6 महीने का सेवा विस्तार मिल गया है.

इस सम्बंध में शनिवार को कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने आदेश जारी कर राज्य सरकार को भेज दिया है. तो वहीं रविवार को नियुक्ति विभाग मुख्य सचिव के कार्यकाल के विस्तार के संबंध में आदेश जारी करेगा. मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार ने मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र का छह महीने का फिर सेवा विस्तार दे दिया है. बता दें कि यह तीसरा मौका है जब दुर्गा शंकर मिश्रा का कार्यकाल बढ़ाया गया है. फिलहाल उनकी कार्य अवधि बढ़ा कर 30 जून 2024 कर दी गई है. मीडिया सूत्रों की मानें तो दुर्गा शंकर मिश्रा मूल रूप से उत्‍तर प्रदेश के मऊ जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने IIT कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टन सिडनी से MBA किया है. इसी के साथ ही इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल स्टडीज, द हेग से पब्लिक पॉलिसी में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा भी किया है.

ये भी पढ़ें- BHU Rape Case: बंदूक की नोक पर IIT BHU की छात्रा का गैंगरेप करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता ने लगाए थे ये आरोप

अच्छे कामों को देखते हुए बढ़ा है कार्यकाल

बता दें कि उनके अच्छे कार्यों को देखते हुए केंद्र सरकार ने उनकी सेवानिवृत्ति से ठीक पहले 30 दिसंबर 2021 को उन्हें यूपी का मुख्य सचिव बनाया था और एक बार फिर से 31 दिसम्बर 2023 से पहले उनका कार्यकाल उस वक्त बढ़ा दिया गया है, जब उनका कार्यकाल पूरा होने वाला था. मालूम हो कि, IAS अधिकारी दुर्गा शंकर मिश्रा 1984 बैच के हैं. वह केंद्र में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे. उनको 2021 में एक वर्ष का सेवा विस्तार दिया गया. इसके बाद उनके अच्छे कार्यों को देखते हुए साल 2022 दिसंबर में दूसरी बार एक वर्ष के लिए सेवा विस्तार दिया गया. उनका कार्यकाल 31 दिसंबर साल 2023 को खत्म हो रहा था. तो वहीं केंद्र सरकार ने एक बार फिर से उनको सेवा विस्तार दे दिया है. इस बार 6 महीने के लिए उनका कार्यकाल बढ़ाया गया है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read