Bharat Express

एक्शन में यूपी के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा, अब काम में हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं

एक्शन में यूपी के ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा, अब काम में हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं

एक्शन में एके शर्मा

लखनऊ- उतर-प्रदेश की योगी सरकार में ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा लगातार एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. गुजरात कैडर के IAS  अधिकारी और राज्य के ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा ने यूपी में  अफसरों और कर्मचारियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. ड्यूटी में अनुशासन और कर्तव्यों के लिए जवाबदेही को पंसद करने वाले एक शर्मा  की रूलबुक में ड्यूटी की कोताही की बड़ी कीमत  चुकानी पड़ती है. उन्होंने अफसरों को  चेतावनी देते हुए कहा है कि, अब प्रदेश में कामों में  ढीलापन बिल्कुल भी बर्दाशत नहीं किया जाएगा. उन्होंने  प्रदेश के कर्मचारियों को सख्त हिदायत देते हुए कह दिया है कि, चलता है शब्द अब यूपी  में नहीं चलेगा.

गुजरात कैडर के आईएस अधिकारी ऐके शर्मा  अब वही तेजी और अनुशासन यूपी के एडमिन्स्ट्रेशन में इंजेक्ट कर रहे हैं. एके शर्मा अक्सर अपने विभागीय सरप्राइज विजिट से अधिकारियों और कर्मचारियों को शॉक देते रहे हैं. पिछले दिनों ही उन्होंने बाराबंकी के एक इलेक्ट्रिकल सब स्टेशन का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने  काम को पेंडिग देखकर अधिकारियों को जमकर फटकार और और लोगों से खुद सीधे फोन पर बात करके उनकी समस्या का निदान भी किया. एके शर्मा के काम का तौर-तरीके राज्य सरकार की ही तरह केंद्र सरकार में भी खूब मशहूर. गुजरात में अपनी सर्विस के दौरान वो काम के प्रति ऐसी लगन और स्फूर्ति के लिए जाने जाते थे. कर्तव्यों के प्रति सजग और तत्पर रहना उनके कर्मशैली का हिस्सा है.  एके शर्मा के काम के तरीके ने यूपी के सरकारी कर्मचारियों में हड़कंप मचा दिया है . वो अचानक ही किसी भी दिन विभाग के किसी भी य़ूनिट में पहुंच कर कामों का निरीक्षण शरू कर देते हैं. इतना ही नहीं वो जनता से सीधे संवाद करने के लिए भी जाने जाते है.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read