बदमाश आदित्य राणा की फाइल फोटो
UP News: यूपी में लगातार अपराधियों और बदमाशों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है. इस खौफ से कुछ इनामी बदमाश तो थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर चुके हैं और जो लगातार अपराध में शामिल हैं, उनका एनकाउंटर जारी है. इसी कड़ी में मंगलवार देर रात दो बजे के करीब उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश आदित्य राणा ढेर हो गया है. इस पर 45 मुकदमे दर्ज थे और वह पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था.
सूत्रों के मुताबिक, स्योहारा थाना क्षेत्र के बुढ़नपुर मार्ग पर मंगलवार देर रात करीब दो बजे ढाई लाख के फरार इनामी बदमाश आदित्य राणा और पुलिस टीम के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें आदित्य सहित आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस तत्काल सभी घायलों को सीएचसी स्योहारा पहुंची जहां चिकित्सकों ने आदित्य राणा को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य घायलों का उपचार जारी है.
एसपी नीरज कुमार जादौन ने कहा कि, देर रात एसओजी टीम को सूचना मिली कि आदित्य और उसके साथी बुढ़नपुर मार्ग पर हैं. इस पर पुलिस टीम ने पूरी ऐहतियात के साथ सम्बंधित इलाके की घेराबंदी कर दी थी. इसी के बाद आदित्य के साथ मुठभेड़ हुई और घायल होने पर उसे अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. अब तक पुलिस आदित्य गैंग के आठ से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. इनमें उसका ग्राम प्रधान भाई चंद्रवीर बिट्टू भी शामिल है. मुठभेड़ में स्योहारा थाना प्रभारी राजीव चौधरी, हमराह अजय कुमार फौजी, एसओजी इंस्पेक्टर जयवीर सिंह, सिपाही अरुण व रईस घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है.
थाना स्योहारा पुलिस व स्वाट टीम द्वारा प्रदेश स्तर का माफिया, कुख्यात अपराधी व 2.5 लाख रुपये का पुरस्कार घोषित बदमाश आदित्य राणा उर्फ रवि के गिरोह के साथ पुलिस मुठभेड, उपचार के दौरान आदित्य राणा की मृत्यु । इस संबंध में पुलिस अधीक्षक बिजनौर की बाइट।#UPPolice#CrimefreeBijnor pic.twitter.com/SXlD6L0Zo6
— Bijnor Police (@bijnorpolice) April 11, 2023
ये भी पढ़ें- UP Politics: ‘उत्तर भारत का सबसे बड़ा माफिया बृजेश सिंह हमें 51 लाख देता है…’ भाजपा विधायक का VIDEO Viral
साल 2022 से चल रहा था फरार
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, राना नंगला बिजनौर निवासी आदित्य पर हत्या, लूट सहित करीब 47 से अधिक मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज है. पुलिस के मुताबिक 23 अगस्त 2022 को शिवाला कलां थाने में दर्ज एक मामले की सुनवाई के लिए पुलिस आदित्य राणा को लखनऊ जेल से बिजनौर लाई थी. यहां से लौटते वक्त शाहजहांपुर के रेड चिली ढाबे से पुलिस को चकमा देकर आदित्य राणा फरार हो गया था. इसके बाद पुलिस ने आदित्य को राज्य माफिया घोषित कर दिया था और उस पर ढाई लाख रुपये का इनाम कर दिया था. तभी से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. इसके लिए कई पुलिस टीमें बनाई गई थीं जो लगातार उसे पकड़ने के लिए संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रही थी. मंगलवार रात पुलिस को मिली जानकारी के बाद बदमाश के साथ मुठभेड़ हुई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
-भारत एक्सप्रेस