UP Politics: इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ की पूर्व अध्यक्ष और पार्टी प्रवक्ता ऋचा सिंह को हाल ही में सपा से निष्कासित कर दिया गया था. इस पर ऋचा सिंह ने भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) का रुख किया है. उन्होंने कहा, “पार्टी का कदम संविधान के साथ-साथ पार्टी के संविधान के खिलाफ है. मैं सपा के फैसले के खिलाफ इलाहाबाद उच्च न्यायालय में याचिका दायर करूंगी, लेकिन इससे पहले मैंने ईसीआई के साथ अपने मामले का प्रतिनिधित्व किया है.”
बता दें कि हाल ही में सपा की महिला प्रवक्ता रोली तिवारी मिश्रा के साथ ऋचा सिंह को भी सपा ने निष्कासित कर दिया था और इस फैसले को 16 फरवरी को पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से सार्वजनिक किया गया था. सपा की कार्रवाई के बाद, ऋचा ने कहा था कि “पार्टी ने मुझे निष्कासित कर दिया क्योंकि मैं महाकाव्य, रामचरितमानस पर पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा की गई टिप्पणियों के खिलाफ खुलकर खड़ी थी.”
बता दें कि ऋचा सिंह ने पार्टी के खिलाफ कार्रवाई के लिए चुनाव आयोग से गुहार लगाई है. मंगलवार को ई-मेल से भेजे गए पत्र में उन्होंने कहा है कि उनका निष्कासन पार्टी संविधान के अनुरूप नहीं है. पार्टी के संविधान में निष्कासन जैसी अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए तीन सदस्य कमेटी बनाने की बात है जो उनके मामले में नहीं की गई है. गौरतलब है कि ऋचा प्रयागराज के शहर पश्चिमी से भाजपा के सिद्धार्थ नाथ सिंह के खिलाफ दो बार चुनाव भी लड़ चुकी हैं.
बता दें कि रामचरितमानस को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को लेकर ऋचा सिंह ने टिप्पणी की थी. इसी मामले में सपा नेता डॉ. रोली तिवारी मिश्रा ने भी स्वामी प्रसाद का विरोध किया था, इसके बाद दोनों को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. मौर्य पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव हैं. रोली तिवारी सपा की पूर्व प्रवक्ता थी. उन्होंने अपने ट्विटर पर स्वामी प्रसाद मौर्य का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा था, स्वामी प्रसाद का कहना है कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो रामचरितमानस की चौपाइयों को प्रतिबंधित करवाएंगे.
-भारत एक्सप्रेस
केंद्रीय मंत्री खट्टर ने भारत के बिजली और आवास क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए…
शारदा सिन्हा की गायकी में एक खास बात यह है कि उन्होंने लोक संगीत को…
चुनावी अभियान से वापस लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में…
लोक गायिका शारदा सिन्हा का दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. उन्होंने 72 वर्ष…
दिल्ली हाईकोर्ट ने कई चेतावनी के बावजूद सुनवाई में बाधा डालने को लेकर एक वकील…
दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई से राजेन्द्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी…