मुख्तार अंसारी-अफशां खान (फोटो सोशल मीडिया)
Mukhtar Ansari Wife Afsha Ansari: यूपी पुलिस के लिए इस वक्त दो महिलाएं सिरदर्द बनी हुई हैं. इसमें से एक अतीक अहमद की पत्नी है तो दूसरी बाहुबली मुख्तार अंसारी की पत्नी आफशां अंसारी है. पुलिस दोनों को ही ढूंढ रही है. जहां एक ओर शाइस्ता उमेश पाल हत्याकांड मामले में फरार चल रही है तो वहीं अफशां जमीन हड़पने, मनी लॉन्ड्रिंग समेत 9 मामलों में वांछित है. पुलिस ने शाइस्ता पर 50 हजार का इनाम रखा है और अब और इनाम बढ़ाने की तैयारी कर रही है. वहीं अफशां पर 75 हजार का इनाम रखा गया है.
पुलिस के लिए जरूरी है दोनों महिलाओं की गिरफ्तारी
फिलहाल यूपी पुलिस को दोनों महिलाओं की तलाश है. मीडिया सूत्रों की मानें तो 31 जनवरी 2022 में पुलिस ने अफशां पर गैंगेस्टर एक्ट लगाया था. जिस तरह पुलिस को ये संदेह है कि अतीक के जेल जाने के बाद शाइस्ता उसके काले कारनामों को हैंडल करती थी, वैसे पुलिस को संदेह है कि अफशां भी मुख्तार के कामकाज सम्भालती रही है.
मुख्तार के परिवार पर दर्ज हैं कई मुकदमें
मुख्तार अंसारी के परिवार पर कई मुकदमे दर्ज हैं. मुख्तार अंसारी पर 60 से अधिक केस दर्ज हैं, तो वहीं आफशां पर 9 और बड़े बेटे अब्बास पर सात मुकदमे दर्ज हैं. बहू निकहत अंसारी पर अपने पति को जेल से भगाने की साजिश रचने का आरोप लगा है. वहीं मुख्तार के छोटे बेटे उमर पर अवैध कब्जे के साथ ही जालसाजी का भी आरोप लगा है और वह भी फरार चल रहा है.जबकि भाई अफजाल पर भी करीब आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.
पुलिस को मिले कई सबूत
ईडी ने 2020 में मुख्तार पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था. इसी मामले के दौरान जब पुलिस ने मुख्तार के साथ ही अफजाल से पूछताछ की थी तो आफशां के भी शामिल होने के सबूत मिले थे. इसके बाद ईडी ने आफशां के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था. फिलहाल, पुलिस ने भी आफशां के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है.
-भारत एक्सप्रेस