Bharat Express

फिल्मी स्टाइल में बाइक से युवक को स्टंट करना पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने के बाद कटा सात हजार का चालान

Banda: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से वीडियो सामने आया है. वीडियो के वायरल होने के बाद ही डीएसपी सिटी ने जांच के आदेश दे दिए हैं. युवक का तलाश की जा रही है.

UP News

वीडियो ग्रैब

UP News: यूपी की सड़कों पर स्टंट करना एक बाइक सवार को भारी पड़ गया है. उसकी इस करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ही पुलिस ने उसका सात हजार का चालान काट दिया है. इसके साथ ही पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है. इस सम्बंध में डीएसपी सिटी गवेंद्र पाल गौतम बांदा ने जांच के आदेश भी दिए हैं.

यूपी के बांदा में एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक हाथ छोड़कर बाइक चलाता दिखाई दे रहा है. वीडियो वायरल होते ही डीएसपी सिटी ने जांच के आदेश दिए थे. इसके बाद पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर 7000 रुपये का चालान काट दिया है. इस सम्बंध में पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक हमीरपुर जिले का रहने वाला है. उसकी तलाश की जा रही है. इसके लिए पुलिस टीमों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

बता दें कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें युवक सड़क पर लापरवाही से बाइक चलाते हुए दिखाई दे रहा है. वह दोनों हाथों को हैंडल से छोड़कर बाइक लहरा कर चला रहा है, जिससे उसके पीछे चलने वाले सहमे से नजर आ रहे हैं. अगर पीछे से आ रहे वाहन जरा भी सावधानी न बरतते तो सड़क पर बड़ी दुर्घटना का कारण ये बाइक सवार हो सकता था. इसी के चलते पीछे से चल रहे एक राहगीर ने उसकी इस हरकत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर पुलिस को टैग कर दिया था. इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई थी.

ये भी पढ़ें- Umesh Pal Murder Case: “यूपी सरकार का दावा हवाहवाई, प्रदेश में हावी हैं गुंडे, सुरक्षाकर्मी ही सुरक्षित नहीं”, पूर्व सांसद उदित राज ने CM योगी को घेरा

इसकी जानकारी बांदा पुलिस को होने के बाद वीडियो के माध्यम से ही उसके बाइक के नंबर की पहचान बांदा ट्रैफिक पुलिस ने की और 7000 रुपये का चालान काट दिया. यह वीडियो 14 मार्च को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. फिलहाल अभी ये जानकारी सामने नहीं आ सकी है कि वीडियो किस दिन बनाया गया था और युवक का नाम-पता क्या है. पुलिस इस मामले में छानबीन करने में जुटी है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read