Bharat Express

UP News: दूल्हे को दुल्हन के भाई से भिड़ना पड़ा महंगा, युवती ने लौटा दी बारात

Amroha News: मामला अमरोहा के नोगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर बंगर से समाने आया है. मिर्जापुर गांव के युवक से शादी तय हुई थी और धूमधाम के साथ सोमवार रात बारात आई थी.

UP News

सांकेतिक तस्वीर

UP News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा (Amroha) के नोगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर बंगर में दुल्हन ने उस वक्त फेरे लेने से इंकार कर दिया, जब दूल्हा किसी बात को लेकर दुल्हन के भाई से भिड़ गया और गाली-गलौज तक कर दी.  इसके बाद दुल्हन ने अपने भाई के सम्मान में शादी ही करने से इंकार कर दिया और बारात लौटा दी. जबकि इस मामले में दोनों पक्षों को लेकर मंगलवार की सुबह तक पंचायत चली और दुल्हन को समझाया भी गया, लेकिन वह नहीं मानी.

जानकारी सामने आ रही है कि, सोमवार की रात धूमधाम से बारात आई थी और सब कुछ ठीक था. द्वारपूजा के बाद बारात का स्वागत किया गया. किसान बेटी की शादी पास के गांव मिर्जापुर निवासी युवक के साथ तय हुई थी. इस पर तय तारीख पर वर पक्ष बारात लेकर गांव मुकारी स्थित बैंक्वेट हाल में पहुंचा. सभी ने परम्परानुसार बारात का स्वागत किया. इस दौरान शादी में डीजे बज रहा था और लोग डांस कर रहे थे. वहीं मेहमानों ने नाश्ते के बाद खाना भी खा लिया थी और दूसरी ओर जयमाला का कार्यक्रम भी संपन्न हो गया था.

ये भी पढ़ें- UP News: CM योगी ने सरकारी कर्मचारियों को 12 महीने में एक बार फिर दिया तोहफा, बढ़ा दिया गया महंगाई भत्ता

उसके बाद बारात चढ़त होने लगी, जिसमे रात के तीन बजे गए. इस पर दुल्हन के भाई ने समय को देखते हुए दूल्हा व उसके स्वजन से खाना खाने को कहा तथा फेरों की रस्म पूरी करने को कहा. इस पर दूल्हे को उसकी बात पसंद नहीं आई और वह उससे कहासुनी करने लगा. बात इतनी बढ़ गई कि शादी की रस्में भी रोक दी गईं.

बताया जा रहा है कि इस दौरान दूल्हे ने दुल्हन के भाई से गाली-गलौज भी कर दी थी. इसकी खबर जब दुल्हन को लगी तो उसने शादी करने से इंकार कर दिया. हालांकि कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने उसे काफी समझाने की कोशिश की लेकिन फिर भी बात नहीं बनी और दुल्हन ने फेरे लेने से मना कर दिया. इस पर मंगलवार सुबह दोनों पक्षों में समझौता के लिए पंचायत बैठी और दोपहर तक बैंक्वेट हाल में पंचायत जारी थी, लेकिन फिर भी दुल्हन नहीं मानी, लिहाजा बारात को खाली हाथ ही लौटना पड़ा. हालांकि इस पूरी खबर की कोई सूचना पुलिस को नहीं दी गई.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read