Bharat Express

UP News: जिला पंचायत सदस्य को हवालात में बंद करके पीटने के आरोप में दारोगा निलंबित, दो सिपाहियों पर भी हुई कार्रवाई

Ambedkar Nagar: मामला अम्बेडकर नगर से सामने आ रहा है. यहां आजाद समाज पार्टी ( भीम आर्मी ) के जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र कुमार गौतम ने दरोगा पर आरोप लगाया है.

निलम्बित दरोगा

अखण्ड प्रताप सिंह

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आंबेडकरनगर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर जिला पंचायत सदस्य को हवालात में पीटने के आरोप में दारोगा को निलंबित कर दिया गया है. पीड़ित आजाद समाज पार्टी से जिला पंचायत सदस्य है. इस मामले में जिलाधिकारी के निर्देश के बाद कार्रवाई की गई है. जानकारी सामने आ रही है कि डीएम से आजाद समाज पार्टी के अन्य पदाधिकारियों ने मुलाकात की थी और पूरे मामले की सच्चाई से अवगत कराया गया था. इसी के बाद ये कार्रवाई की गई है.

सूत्रों के मुताबिक आंबेडकरनगर (Ambedkar Nagar) जिले में उपनिरीक्षक शिव दीपक सिंह समेत दो सिपाहियों के विरुद्ध दलित उत्पीड़न का आरोप लगा है. यह आरोप आजाद समाज पार्टी (भीम आर्मी) के जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र कुमार गौतम ने लगाया है. आरोप है कि सम्मनपुर थाना क्षेत्र में किसी दलित परिवार के उत्पीड़न की समस्या को लेकर भीम आर्मी के सदस्य थाने गए हुए थे. थाना प्रभारी की अनुपस्थिति में थाने पर मौजूद उपनिरीक्षक शिव दीपक सिंह ने उनसे अभद्रता की, जिसका विरोध करने पर भीम आर्मी के सदस्यों को हवालात में बंद कर उनकी पिटाई की गई, जिसके निशान भी पीड़ितों के शरीर पर दिखाए हैं. यह घटना बीते मंगलवार की बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- कश्मीर में जी-20 शिखर सम्मेलन से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

भीम आर्मी के सदस्यों का आरोप है कि पुलिस अधीक्षक अजीत सिन्हा से इस सम्बंध में न्याय के लिए मुलाकात की थी, लेकिन कुछ निष्कर्ष नही निकल पाया था. इसी के बाद जिलाधिकारी से मिले. तब जाकर कहीं इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया और उपनिरीक्षक सहित दो सिपाहियों को निलम्बित कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि भीम आर्मी के शिकायत पर हुई इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

बुधवार की सुबह भीम आर्मी के सदस्यों ने जिला अधिकारी अविनाश सिंह से मुलाकात की जिसके बाद उपनिरीक्षक शिव दीपक सिंह समेत दो सिपाहियों के विरुद्ध दलित उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया और उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है.

वहीं इस मामले में ये भी खबर सामने आ रही है कि, सम्मनपुर थाने पर तैनाती के पूर्व यह उपनिरीक्षक आंबेडकरनगर यातायात प्रभारी थे. इस दौरान टैक्सी चालकों के उत्पीडन का आरोप भी लगा था, लेकिन उच्चाधिकारियों ने तब क्लीन चिट दे दी थी.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read