Bharat Express

Moradabad News: लाठीचार्ज मामले में डांसर सपना चौधरी के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट में दाखिल की रिपोर्ट, 6 सितंबर को होगी सुनवाई

शिवसेना के रामेश्वर दयाल तुरैहा ने अपने अधिवक्ता के जरिए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मुरादाबाद की अदालत में वाद दायर किया था और आरोप लगाया था कि घटना डांसर सपना चौधरी की वजह से हुई है.

Sapna Choudhary

सपना चौधरी

Moradabad News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद (Moradabad) जिले में लाठी चार्ज मामले में हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल कर दी है. इस पर 6 सितम्बर को सुनवाई होगी. 11 जून 2019 को डांसर मुरादाबाद के रेलवे स्टेडियम में एक कार्यक्रम को लेकर पहुंची थीं तभी भीड़ बेकाबू हो गई थी. इस घटना में कई दर्शकों को चोटें भी आई थी. स्थिति को देखते हुए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था.

शिवसेना के रामेश्वर दयाल तुरैहा ने अपने अधिवक्ता के जरिए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मुरादाबाद की अदालत में वाद दायर किया था और आरोप लगाया था कि घटना डांसर सपना चौधरी की वजह से हुई है. इसी के साथ उन्होंने पूरी घटना का जिक्र भी किया है. इस मामले की सुनवाई एसीजेएम दो की अदालत में चल रही है. तो दूसरी ओर वादी के अधिवक्ता ने बताया कि सिविल लाइंस थाने कोर्ट ने आख्या रिपोर्ट मांगी थी और अब आख्या आ गई है. इस पर बहस के लिए 6 सितंबर की तारीख को तय किया गया है.

ये भी पढ़ेंHaryana Violence: दंगों के बाद नूंह और मेवात में कैसे हैं हालात ? क्या तनाव की स्थिति हुई कम, अब 11 अगस्त तक इंटरनेट रहेगा बंद, जानिए पूरा अपडेट

उन्होंने जिला प्रशासन पर सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाने का भी आरोप लगाया था और कहा था कि कार्यक्रम में आधी रात तक डीजे बजा था. इस मामले में पहले भी कई बार सुनवाई के लिए तारीखें तय हो चुकी हैं.

जानें कौन है सपना चौधरी?

बता दें कि सपना चौधरी हरियाणा की एक मशहूर डांसर हैं और उनके डांस के वीडियो लाखों बार शेयर किए और देखे जाते हैं. सपना ने कई हिन्दी फिल्मों में आइटम सॉन्ग पर परफॉर्म भी किया है और वह हरियाणा सहित देश-विदेश में भी मशहूर हैं. उनके डांस का स्टाइल लोगों को दीवाना बना देता है. सपना मूल रूप से हरियाणवी डांस करती हैं और वह टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 11 में एक प्रतिभागी के रुप में हिस्सा ले चुकी हैं.

-भारत एक्सप्रेस

 

 

Also Read