कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फोटो ट्विटर)
UP News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को जान से मारने की धमकी देने वाले को पुलिस ने गोरखपुर से गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ लखनऊ में मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने सोमवार को कहा कि गोरखपुर के रहने वाले मनोज राय नाम के शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.
पुलिस ने मीडिया को जानकारी दी कि, इस साल 25 मार्च को कांग्रेस के मीडिया संयोजक ललन राय के फोन पर राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी मिली थी इसके बाद उन्होंने लखनऊ के चिनहट थाने में मामला दर्ज कराया था. 25 मार्च को ललन राय के फोन पर धमकी भरा कॉल आया था और फोन करने वाले ने खुद को गोरखपुर निवासी मनोज राय बताया था.
इस मामले में ललन राय ने बताया था कि फोन करने वाले ने उनको पहले खूब गालियां दी थी. इसी के बाद कांग्रेस नेता को जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. सोमवार को गोरखपुर ने आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. इस सम्बंध में पुलिस का कहना है कि आरोपी से मामले में पूछताछ की जा रही है. फिलहाल इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.