Bharat Express

Budaun: राजकीय मेडिकल कॉलेज का बुरा हाल, चूहों ने ICU में भर्ती मरीज के कुतर दिए अंग, मचा हड़कम्प

पत्नी स्वाति अपने पति को देखने आईसीयू वार्ड में गयीं तो वह देख कर दंग रह गयीं कि एक चूहा उनके पति के पैर क़ो कुतर रहा है और उस जगह से खून निकल रहा है.

मरीज के पैर पर चूहों के काटने के निशान

-विजय श्रीवास्तव

Budaun: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक चूहे ने राजकीय मेडिकल कॉलेज के स्टाफ की लापरवाही की पोल खोल कर रख दी है. दरअसल मेडिकल कॉलेज के ICU में एक मरीज भर्ती था, जिसके अंग चूहों ने कुतर दिए और स्टाफ सोता ही रहा. जब इसकी जानकारी हुई तो मेडिकल कॉलेज में हड़कम्प मच गया और मीडिया के सवाल करने पर स्टाफ पर कार्रवाई की बात करते रहे.

सूत्रों के मुताबिक, बदायूं जिले के राजकीय मेडिकल कालेज के आईसीयू वार्ड में दातागंज तहसील क्षेत्र के दातागंज बुध बाजार निवासी राम सेवक गुप्ता को हादसे में गम्भीर रूप से घायल होने के बाद भर्ती कराया गया था. उनका यहां पर इलाज चल रहा था और उनकी गम्भीर हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल स्टाफ ने आईसीयू वार्ड में वेंटीलेटर सपोर्ट पर रख दिया और फिर उनका इलाज चलने लगा. इसी दौरान रात में चूहों ने उनके शरीर के कई अंगों को कुतर दिया और स्टाफ को इसकी भनक तक नहीं लगी.

चूहों ने उनके शरीर के माथे, कान और पैर बुरी तरह से कुतर कर जख्मी कर दिया था और उससे खून टपक रहा था. इस बात का खुलासा तब हुआ जब उनकी पत्नी स्वाति उन्हें देखने आईसीयू वार्ड में गयीं तो यह सब देख वह दंग रह गयीं. उन्होने बताया कि जब वह आईसीयू में गईं तो देखा कि एक चूहा उनके पति के पैर क़ो कुतर रहा था और उस जगह से खून निकल रहा था.

ये भी पढ़ें- UP News: “पहले गंदगी और गैंगवार थी गोरखपुर की पहचान…लेकिन अब यह बदल रहा है”, गोरखपुर में बोले योगी

मरीज रामसेवक के भाई ने बताया कि मेडिकल कालेज की इतनी बड़ी लापरवाही के चलते स्टाफ पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत उन्होंने ऊपर स्तर पर की है. मरीज के भाई ने बताया कि, कालेज के जिम्मदार लोग लापरवाह स्टाफ पर जाँच कर कार्यवाही की बात कह रहे हैं. वहीं राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एनजी प्रजापति का कहना है कि, इस मामले की जाँच करा कर लापरवाह लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि रामसेवक गुप्ता सात जून को दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए थे. इसके बाद दिल्ली में उपचार कराया लेकिन सुधार नहीं होने पर 30 जून को उन्हें स्थानीय राजकीय मेडिकल कालेज में रेफर करा लिया गया. एक सप्ताह से उनकी हालत बिगड़ती जा रही थी इसलिए उनको वेंटीलेटर पर रखा गया है. तो वहीं इस घटना के बाद से परिवार चिंतित है कि कहीं फिर से चूहे उनके शरीर को नुकसान न पहुंचा दें.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read