Bharat Express

UP News: मुठभेड़ के बाद सहारनपुर पुलिस ने 4 डकैतों को किया गिरफ्तार, घरों का दरवाजा खटखटाकर खाना मांगने के बहाने वारदात को देते थे अंजाम

Saharanpur: इन डकैतों का सहारनपुर से लेकर शामली, मुजफ्फरनगर तक आतंक पसरा हुआ था.

गिरफ्तार डकैत, पुलिस के साथ

विकास कपिल

Saharanpur: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां की देवबंद पुलिस के साथ डकैतों के गिरोह की मुठभेड़ हुई है. इसके बाद पुलिस ने 4 डकैतों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि ये डकैत लोगों के घरों के दरवाजे खटखटाकर खाना मांगने के बहाने वारदात को अंजाम देते थे. इन लोगों का आतंक सहारनपुर से लेकर शामली, मुजफ्फरनगर तक था. डकैतों के पास से पुलिस ने ढेर सारा सामान और अवैध हथियार बरामद किए हैं.

जानकारी के मुताबिक, सहारनपुर की देवबंद पुलिस ने डकैतों के एक ऐसे गिरोह को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है, जो लोगों के घरों के दरवाजे खटखटाकर खाना मांगने के बहाने घरों में डकैती डाला करता था. गिरोह के लोग सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर में पहले कई वारदात को अंजाम दे चुके हैं.

बताया जा रहा है कि देर रात जब गिरोह के सदस्य डकैती का सामान आपस में बांट रहे थे. एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने बताया कि इसकी भनक लगने के बाद डकैतों की घेराबंदी की गई तो उन्होंने पुलिस की टीम पर फायर झोंक दिया. इस पर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. दोनों तरफ से कई राउंड की फायरिंग के बाद पुलिस ने 4 डकैतों को मौके से गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें ये भी- Wrestler Protest: “देश में चल रही तानाशाही, 2024 चुनाव से पहले शुरू करेंगे नया आंदोलन”, पहलवानों के समर्थन में उतरे राकेश टिकैत की चेतावनी

इसके बाद आरोपियों के पास से पुलिस ने डकैती में लुटा गया सामान व अवैध हथियार भी जब्त किए. बताया जा रहा है कि आरोपी रात के अंधेरे में ग्रामीण इलाकों में घरों के दरवाज़े खटखटाया करते थे और खाना मांगने के बहाने घर के लोगो को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया करते थे. सहारनपुर के एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा ने देवबन्द पुलिस को इस गुड़ वर्क के लिए इनाम देने की घोषणा की है. वहीं डकैतों के गिरफ्तार होने के बाद इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है. बताया जा रहा है कि इन डकैतों ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा था. लोगों में खौफ का आलम ऐसा था कि रात-रात भर जागकर लोग अपने घरों की रखवाली करते थे.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read