Bharat Express

UP News: ‘कौन सी ट्रेन 10 मिनट में लखीमपुर से लखनऊ पहुंचा देगी’, अस्पताल में पिता की मौत के बाद डाक्टरों पर फूटा मासूम का गुस्सा, Video Viral

Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी के जिला अस्पताल में एक मासूम का रोते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने सरकारी अस्पतालों की कलई खोल दी है.

वीडियो ग्रैब

Lakhimpur Kheri: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से एक रुला देने वाला मामला सामने आ रहा है. यहां के जिला अस्पताल में पिता की मौत के बाद एक मासूम बच्चे ने एक सवाल पूछकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. साथ ही सरकारी अस्पतालों के क्रियाकलापों की कलई खोल कर रख दी है. इस सम्बंध में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक बच्चा सवाल कर रहा है, “पिता के एक्सपायर होने से 10 मिनट पहले डाक्टर ने कहा कि लखनऊ ले जाओ. भला कौन सी ट्रेन है जो 10 मिनट में लखीमपुर से लखनऊ पहुंचा देगी.”

जानकारी सामने आ रही है कि लखीमपुर खीरी जिला अस्पताल में भर्ती एक मरीज की 17 मार्च को मौत हो गई थी. मरीज की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया था. इस दौरान मृतक के 14 वर्षीय बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें उसने डॉक्टरों से सवाल किया है कि “ऐसी कौन सी ट्रेन है जो 10 मिनट में लखीमपुर से लखनऊ पहुंचा देगी”. मासूम का यह वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक्त जमकर वायरल होने के बाद प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं.

पढ़ें इसे भी- Umesh Pal Murder Case: पांच लाख के इनामी शूटर गुलाम के घर पर चला बुलडोजर, 25 दिन से है फरार

सोशल मीडिया पर बच्चे का जो वीडिया वायरल हो रहा है, वह 38 सेकंड का है. मीडिया सूत्रों के मुताबिक लखीमपुर खीरी के ओयल इलाके के रहने वाले 54 वर्षीय रामचंदर पांडे की गुरुवार को तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें एमसीएच विंग स्थित जिला अस्पातल में भर्ती कराया गया था. परिजनों ने बताया कि रामचंदर का बीपी लो होने के चलते इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर ने इलाज किया था.

हालत में सुधार होने पर उन्हें अस्पताल के तीसरी मंजिल पर आइसोलेशन वार्ड के बेड नंबर 23 पर भर्ती किया गया था, लेकिन रात में भर्ती होने के बाद से अगले दिन दोपहर एक बजे तक कोई भी डॉक्टर चेकअप करने ही नहीं पहुंचा, जिससे उनकी हालत बिगड़ती गई. जब ज्यादा स्थिति बिगड़ने लगी तो डॉक्टरों ने उन्हें रेफर के लिए कह दिया. आरोप है कि डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ ले जाने की सलाह दी और उसके 10 मिनट बाद ही 54 वर्षीय रामचंदर पांडे ने दम तोड़ दिया.

इसी के बाद पिता की मौत पर 14 साल के आदर्श का गुस्सा फूट पड़ा और उसने कैमरे के सामने रोते हुए बताया कि उसके पिता की मौत डॉक्टरों की लापरवाही के चलते हुई है. आदर्श ने कहा कि मेरे पापा रात दो बजे भर्ती हुए तब से कोई भी डॉक्टर झांकने तक नहीं आया. मौत के दस मिनट पूर्व हम लोगों से कहा गया कि दस मिनट में इन्हें लखनऊ ले जाओ, लेकिन ऐसी कौन सी ट्रेन है जो कि पिता को 10 मिनट में लखनऊ पहुंचा देती.

-भारत एक्सप्रेस

 

Also Read