Bharat Express

UP News: चोरी की शिकायत लेकर थाने पहुंची महिलाओं ने दारोगा पर लगाया अभद्रता का आरोप, डीएम की चौखट पर फूट-फूटकर रोईं

Hapur News: मामला यूपी के हापुड़ से सामने आया है. यहां बड़ी संख्या में महिलाओं ने छिजारसी चौकी में तैनात दारोगा पर गम्भीर आरोप लगाए हैं.

डीएम ऑफिस के बाहर महिलाएं

Hapur News: जिलाधिकारी (DM) की चौखट पर बिलख-बिलख कर रो रही महिलाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो (Viral Video) उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले का बताया जा रहा है. जब महिलाओं से रोने की वजह पूछी गई तो उन्होंने आरोप लगाया कि वे उनके घरों में हुई चोरी की शिकायत लेकर थाने गईं थी तब दारोगा ने उनके साथ अभद्रता की. अब वे डीएम मेधा रूपम से शिकायत करने आई हैं. इस दौरान एक महिला के बेहोश हो जाने पर अस्पताल ले जाया गया.

मिली जानकारी के मुताबिक, हापुड़ जिले के पिलखुवा थाना क्षेत्र के गांव भोवापुर में देर रात चोरों ने सुमित और राशन डीलर सोनू के मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर दोनों मकान से करीब लाखों रूपए के आभूषण सहित नकदी और कैश लूट ले गए. इस दौरान घरवाले घर में नहीं थे, जब मकान में हुई चोरी की जानकारी सुमित और सोनू के परिजनों को हुई तो हड़कंप मच गया. वह शिकायत करने के लिए छिजारसी चौकी पर पहुंचे. महिलाओं का आरोप है कि चौकी पर बैठे दारोगा ने उनके साथ अभद्रता की. इसी बात से नाराज करीब दो दर्जन से अधिक ग्रामीण महिलाएं डीएम आवास पर पहुंच गईं. यहां महिलाओं ने आवास घेरकर धरना देना शुरू कर दिया और डीएम की चौखट पर ही बिलख-बिलख कर रोने लगीं.

पढ़ें ये भी- Bihar: कई पार्टियों का दामन थाम चुके हैं उपेन्द्र कुशवाहा, JDU से इस्तीफा देकर अब बनायेंगे अपनी पार्टी

दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़ी महिलाएं

महिलाओं का कहना था कि जब तक दारोगा के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी और चोरों को नहीं पकड़ा जाएगा, उनके वापस नहीं जाएंगी. इसी दौरान एक महिला डीएम के आवास के बाहर ही रोते-रोते बेहोश हो गई, जिसके बाद उस महिला को स्वास्थ्य चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. उधर, डीएम आवास को घेरकर प्रदर्शन की सूचना मिलने पर एसडीएम दिग्विजय सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने महिलाओं को समझा-बुझाकर शांत किया और पुलिस को चोरों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिये. वहीं आरोपी दारोगा के खिलाफ भी कार्रवाई करने की बात कही है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest