Bharat Express

UP News: योगी सरकार ने पाठ्यक्रम में किया बड़ा बदलाव, अब यूपी के बच्चे नहीं पढ़ेंगे मुगलों का इतिहास

Lucknow News: यूपी सरकार ने कक्षा-12 के इतिहास की किताब में से मुगल चैप्टर हटवा दिया है. वहीं 11 वीं के पाठ्यक्रम में भी कुछ बदलाव किए गए हैं. इस बदलाव को 2023-24 से लागू किया जा रहा है.

cm-yogi

योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, यूपी

UP News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Government) ने स्कूलों के पाठ्यक्रम में बड़ा बदलाव किया है. अब बच्चों को मुगलों का इतिहास नहीं पढ़ाया जाएगा. बल्कि भारत की क्रांति से जुड़ी जानकारी उनको पढ़ाई जाएगी. ये बदलाव यूपी बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड के पाठ्यक्रम में किया गया है. शैक्षिक सत्र 2023-24 में 12वीं में पढ़ाई जाने वाली इतिहास की किताब में से मुगल चैप्टर को पूरी तरह से हटा दिया गया है. इसके साथ ही 11वीं कक्षा के इतिहास की किताब से भी इस्लाम का उदय, संस्कृतियों में टकराव और औद्योगिक क्रांति के पाठ हटा दिए गया है. ये बदलाव अप्रैल से शुरू हुए सेशन से लागू भी कर दिया गया है. इसके साथ ही नागरिक शास्त्र की किताब से अमेरिकी वर्चस्व और शीत युद्ध का पाठ भी हटा दिया गया है.

मालूम हो कि शैक्षिक सत्र 2023-24 में इंटरमीडिएट में पढ़ाई जाने वाली इतिहास की किताब में ‘भारतीय इतिहास के कुछ विषय-द्वितीय’ से शासक और मुगल दरबार को यूपी सरकार ने हटा दिया है. 12वीं और 11वीं कक्षा के इतिहास के सिलेबस में बदलाव किया गया है. 11वीं में से इस्लाम का उदय, संस्कृतियों में टकराव का चैप्टर हटाया गया है और औद्योगिक क्रांति पाठ भी हटाए गए हैं. ये बदलाव अप्रैल से शुरू हुए सत्र से लागू भी कर दिया गया है. इसी के साथ ये भी जानकारी सामने आ रही है कि यूपी बोर्ड के 12वीं के सिलेबस की स्वतंत्र भारत में राजनीति की किताब से जन आंदोलनों का उदय और एक दल के प्रभुत्व का दौर वाला चैप्टर भी हटाया गया है.

ये भी पढ़ें-UP Nikay Chunav: “नगर निकाय चुनाव में भाजपा को हरा देगी सपा, तैयारी हमारी जीतने की है… “, सपा नेता रामगोपाल यादव का बड़ा बयान

इसके अलावा, 10वीं की लोकतांत्रिक राजनीति 2 की किताब से लोकतंत्र और विविधता, जनसंघर्ष और आंदोलन, लोकतंत्र की चुनौतियां के चैप्टर को भी बंद कर दिया गया है. यानि इस सत्र से विद्यार्थियों को वो तमाम चैप्टर नहीं मिलेंगे, जिनके बारे में वो पहले सुना व पढ़ा करते थे. हालांकि सरकार ने इस बदलाव के बाद जारी बयान में कहा है कि नए पाठ्क्रम से बच्चों का नजरिया बदलेगा. आज तुष्टीकरण, जातिवाद, परिवारवाद की राजनीति खत्म हो गई है, जिससे राष्ट्र का भला हो रहा है. अब बच्चों को भारत की क्रांति व भारत से जुड़े इतिहास के बारे में पढ़ाया जाएगा और उसी के बारे में जानकारी दी जाएगी.
-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read