डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (फोटो ट्विटर)
UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश के 37 जिलों में निकाय चुनाव के पहले चरण का प्रचार मंगलवार को बंद हो गया है. इस आखिरी दिन यूपी के गोंडा जिले पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ( Keshav Prasad Maurya) ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला और कहा कि सपा प्रमुख अवसाद के शिकार हो गए हैं. उनके गुंडे-माफियाओं पर लगातार भाजपा सरकार कार्रवाई कर रही है. इसीलिए वह बेचैन हैं.
मंगलवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य नगर पालिका गोंडा से बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनता से वोट मांगने पहुंचे थे. यहां रामलीला मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और अपने प्रत्याशियों के लिए जनता से वोट देने की अपील की. इसके बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि यदि बीजेपी धनबल से चुनाव लड़ती, तो अखिलेश यादव विधानसभा में नहीं होते. उनके पास धन और गुंडों का बल है. वह कुछ करना चाहते हैं. इसलिए ऐसा कह रहे हैं. डिप्टी सीएम ने दावा किया कि, 13 मई को यूपी से कांग्रेस के साथ ही सपा और बसपा भी साफ होने जा रही है.
ये भी पढ़ें- शरीफ को छेड़ना नहीं, माफिया को छोड़ना नहीं- झांसी में गरजे सीएम योगी आदित्यनाथ
बेचैन हैं अखिलेश यादव- डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम ने अखिलेश यादव के उस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जिसमें उन्होंने कहा था कि डबल इंजन की सरकार आपस में टकरा रही है, डिप्टी सीएम ने कहा, “अखिलेश यादव अवसाद के शिकार हो गए हैं. उनके गुंडे माफियाओं पर कार्रवाई हो रही है. इसलिए वह बेचैन है.” पत्रकारों से बात करते हुए आगे डिप्टी सीएम बोले कि डबल इंजन की सरकार देश और प्रदेश का विकास कर रही है.
2024 में एक भी सांसद नहीं बचेंगे कांग्रेस के
कांग्रेस के कर्नाटक में घोषणा पत्र में बजरंग दल को बैन करने की बात कही गई है, इस सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस इतिहास के पन्ने में अपना नाम दर्ज कराने का काम किया है. कांग्रेस यूपी से मुक्त हो चुकी है. अब सिर्फ उसके दो विधायक और एक सांसद बचे हैं. 2024 में एक सांसद भी नहीं रहेंगे और 2027 में उनके दो विधायक भी नहीं रहेंगे. पहलवानों के धरने पर बैठने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उस पर कुछ कहने की जरूरत नहीं है. उसकी जांच चल रही है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.