आरोपियों को काबू में करती पुलिस
अमित तरार
UP Nikay Chunav 2023: यूपी में निकाय चुनाव को लेकर पहले चरण का मतदान जारी है. दोपहर बाद भी बड़ी संख्या में लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. प्रदेश के 9 मंडलों के 37 जिले में जारी मतदान के बीच में ही यूपी के शामली जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक सभासद प्रत्याशी ने वोटर का सिर फोड़ दिया. इसके बाद पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. यहीं पर एक अन्य खबर में सामने आ रही है कि रालोद के विधायक पर चुनाव बाधित करने का आरोप लगा है. इसके बाद रालोद विधायक सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
शामली के सरस्वती विद्या मंदिर पोलिंग सेंटर पर सिर फुडौव्वल
मिली जानकारी के मुताबिक, शामली के सरस्वती विद्या मंदिर पोलिंग सेंटर पर मारपीट हुई है. यहां निर्दलीय प्रत्याशी अनिल उपाध्याय, दयानंद नगर थाना क्षेत्र कोतवाली अपने कुछ साथियों के साथ कौशांबी बिहार दयानन्द नगर गली में खड़े थे और वहां से चुनाव लड़ रही बीजेपी प्रत्याशी पूनम शर्मा के बारे में आपत्तिजनक बातें कर रहे थे और लोगों से कह रहे थे कि इनको वोट न दें हमको दें, जिसका विरोध वहां खड़े भाजपा समर्थक सुभाष मलिक नाम के एक युवक ने किया. इसी के बाद दोनों में विवाद हो गया और अनिल ने सुभाष का सिर फोड़ दिया. बताया जा रहा है कि अनिल उपाध्याय पूर्व में सभासद रहे हैं और वर्तमान में भी सभासद का चुनाव लड़ रहे हैं.
रालोद विधायक सहित दर्जनों रालोद कार्यकर्ताओं को लिया गया हिरासत में
वहीं शामली में रालोद सदर विधायक प्रशांत चौधरी व जिला अध्यक्ष रालोद को उनके समर्थकों के साथ दर्जनों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इस पूरे मामले को लेकर जहां प्रशांत चौधरी का कहना है कि उनको शिकायत मिली थी कि कुछ असामाजिक तत्वों की मदद से चुनाव बाधित किया जा रहा है. इसलिए वह विवि इंटर कॉलेज पहुंचे. इस पर तमाम लोग भाग गए, लेकिन इसी दौरान वहां सीओ सिटी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और उनके साथ ही उनके तमाम कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. वहीं पुलिस सूत्रों का कहना है कि यही लोग शांति भंग करने का प्रयास कर रहे थे. इस खबर के फैलने के बाद रालोद कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ सदर कोतवाली में जुट गई है. इसके बाद अर्धसैनिक बलों को भी कोतवाली में लगाया गया है और स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.