सीएम योगी आदित्यनाथ, जनसभा को सम्बोधित करते हुए (फोटो ट्विटर)
UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के लिए सुल्तानपुर पहुंचे मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने जल्द ही वायुयान सेवा शुरू करने की घोषणा की. इसी के साथ सीएम ने कहा कि यहां पर भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ जीतने जा रही है. इसके अलावा अयोध्या में जनसभा के दौरान सीएम योगी ने सपा को घेरते हुए कहा, “समाजवादी पार्टी का नाम ही विध्वंसात्मक पार्टी होना चाहिए, ये कभी अच्छा काम कर ही नहीं सकती. अच्छा सोच ही नहीं सकते…”
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने युवाओं के हाथ में तमंचा दिया लेकिन हम टेबलेट दे रहे हैं. अब रंगदारी और अवैध वसूली नहीं कानून की साम्राज्य है.
श्री अयोध्या जी के बारे में विरोधी कहते थे कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता है… pic.twitter.com/L7oxlDkAux
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) May 4, 2023
किया जा रहा है किसान सहकारी चीनी मिल का विकास
मुख्यमंत्री ने कहा कि सुल्तानपुर में किसान सहकारी चीनी मिल का विकास किया जा रहा है. सुल्तानपुर में एसटी बनाई गई है. जहां आपातकालीन स्थिति में वायुसेना और अन्य वायुयान उतर सकते हैं. सुल्तानपुर के लोगों को देश और दुनिया में जाने के लिए यहीं से वायु सेवा प्रारंभ की जाएगी. भारत के अंदर होने वाली हर विकास प्रक्रिया से सुल्तानपुर जुड़ चुका है. एक्सप्रेस वे के साथ फोरलेन को सुल्तानपुर से जोड़ा गया है. जिससे जनता की बुनियादी सुविधाएं बढ़िया हो सकें.
एक करोड़ से अधिल लोग जुड़े हैं उज्जवला योजना से
सीएम योगी ने कहा कि हमने 1 करोड़ से अधिक लोगों को उज्ज्वला का कनेक्शन दिया है. होली और दीपावली पर एक -एक मुफ्त सिलेंडर दिया जाएगा. इसके लिए बजट का प्रबंधन किया गया है. कोरोनावायरस कार्यकाल में पिछले 3 साल से मुफ्त राशन दिया जा रहा है. 5 लाख योजना का स्वास्थ्य सेवा प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जा रही है.
श्री अयोध्या जी में आज जनसभा को संबोधित किया।
प्रभु श्री राम की पावन जन्मस्थली की पुरातन पहचान को पुनर्स्थापित करने का कार्य डबल इंजन की भाजपा सरकार में हुआ है।
यहां की जनता 'रामराज्य' की संकल्पना के साथ लोकहित में जुटी भाजपा के साथ है।
जय श्री राम! pic.twitter.com/NvVrBqryLK
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) May 4, 2023
2017 से पहले वसूली जाती थी रंगदारी
सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले नगरीय जीवन का मतलब कूड़े के ढेर और शोहदों की चहलकदमी और गुंडों का आतंक होता था. व्यापारियों से रंगदारी वसूली जाती थी. सपा ने युवकों को रोजगार तो नहीं दिया लेकिन युवाओं के हाथ में तमंचे जरूर पकड़ा दिए. आज युवाओं के हाथ में तमंचा नहीं टेबलेट है. 20 लाख युवाओं को अब तक टेबलेट बांटा जा चुका है. आज हमारे शहर कूड़े के ढेर नहीं स्मार्ट सिटी बन गए हैं.
श्री अयोध्या जी में हुए विकास कार्य… pic.twitter.com/Nd74OopgiQ
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) May 4, 2023
नगरपालिका बनाएगी आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र
इस मौके पर सीएम ने कहा कि, आज तो हर व्यापारी को भी 20 लाख बीमा सुरक्षा राज्य सरकार की तरफ से उपलब्ध कराई जा रही है. पटरी व्यवसायियों को पीएम समृद्धि योजना के अंतर्गत ऋण उपलब्ध कराने की सुविधा प्रदान की गई है. डबल इंजन के साथ अब तीसरा इंजन लगने की जरूरत है. आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र बनाए जाने के लिए नगरपालिका से इसकी शुरुआत की जाएगी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.