Bharat Express

UP Politics: “समाजवादी पार्टी का नाम ही विध्वंसात्मक पार्टी होना चाहिए…” अयोध्या में सीएम योगी ने साधा निशाना

Sultanpur: सीएम ने कहा कि आज तो हर व्यापारी को भी 20 लाख बीमा सुरक्षा राज्य सरकार की तरफ से उपलब्ध कराई जा रही है.

सीएम योगी आदित्यनाथ, जनसभा को सम्बोधित करते हुए (फोटो ट्विटर)

UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के लिए सुल्तानपुर पहुंचे मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने जल्द ही वायुयान सेवा शुरू करने की घोषणा की. इसी के साथ सीएम ने कहा कि यहां पर भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ जीतने जा रही है. इसके अलावा अयोध्या में जनसभा के दौरान सीएम योगी ने सपा को घेरते हुए कहा, “समाजवादी पार्टी का नाम ही विध्वंसात्मक पार्टी होना चाहिए, ये कभी अच्छा काम कर ही नहीं सकती. अच्छा सोच ही नहीं सकते…”

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने युवाओं के हाथ में तमंचा दिया लेकिन हम टेबलेट दे रहे हैं. अब रंगदारी और अवैध वसूली नहीं कानून की साम्राज्य है.

किया जा रहा है किसान सहकारी चीनी मिल का विकास

मुख्यमंत्री ने कहा कि सुल्तानपुर में किसान सहकारी चीनी मिल का विकास किया जा रहा है. सुल्तानपुर में एसटी बनाई गई है. जहां आपातकालीन स्थिति में वायुसेना और अन्य वायुयान उतर सकते हैं. सुल्तानपुर के लोगों को देश और दुनिया में जाने के लिए यहीं से वायु सेवा प्रारंभ की जाएगी. भारत के अंदर होने वाली हर विकास प्रक्रिया से सुल्तानपुर जुड़ चुका है. एक्सप्रेस वे के साथ फोरलेन को सुल्तानपुर से जोड़ा गया है. जिससे जनता की बुनियादी सुविधाएं बढ़िया हो सकें.

ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav: शामली में सभासद प्रत्याशी ने भाजपा समर्थक का फोड़ा सिर, चुनाव बाधित करने के आरोप में रालोद विधायक हिरासत में लिए गए

एक करोड़ से अधिल लोग जुड़े हैं उज्जवला योजना से

सीएम योगी ने कहा कि हमने 1 करोड़ से अधिक लोगों को उज्ज्वला का कनेक्शन दिया है. होली और दीपावली पर एक -एक मुफ्त सिलेंडर दिया जाएगा. इसके लिए बजट का प्रबंधन किया गया है. कोरोनावायरस कार्यकाल में पिछले 3 साल से मुफ्त राशन दिया जा रहा है. 5 लाख योजना का स्वास्थ्य सेवा प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जा रही है.

2017 से पहले वसूली जाती थी रंगदारी

सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले नगरीय जीवन का मतलब कूड़े के ढेर और शोहदों की चहलकदमी और गुंडों का आतंक होता था. व्यापारियों से रंगदारी वसूली जाती थी. सपा ने युवकों को रोजगार तो नहीं दिया लेकिन युवाओं के हाथ में तमंचे जरूर पकड़ा दिए. आज युवाओं के हाथ में तमंचा नहीं टेबलेट है. 20 लाख युवाओं को अब तक टेबलेट बांटा जा चुका है. आज हमारे शहर कूड़े के ढेर नहीं स्मार्ट सिटी बन गए हैं.

नगरपालिका बनाएगी आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र

इस मौके पर सीएम ने कहा कि, आज तो हर व्यापारी को भी 20 लाख बीमा सुरक्षा राज्य सरकार की तरफ से उपलब्ध कराई जा रही है. पटरी व्यवसायियों को पीएम समृद्धि योजना के अंतर्गत ऋण उपलब्ध कराने की सुविधा प्रदान की गई है. डबल इंजन के साथ अब तीसरा इंजन लगने की जरूरत है. आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र बनाए जाने के लिए नगरपालिका से इसकी शुरुआत की जाएगी.

-भारत एक्सप्रेस

 

Bharat Express Live

Also Read

Latest