Bharat Express

UP Nikay Chunav 2023: फिरोजाबाद में मतदाता पर्ची को लेकर हुआ विवाद, सपा प्रत्याशी के बेटे को मारी गोली

UP News:फिरोजाबाद में मतदान से पहले आई इस खबर में जानकारी सामने आ रही है कि चुनावी रंजिश के चलते समाजवादी प्रत्याशी के बेटे को गोली मारी गई है. घायल को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर भर्ती करवाया गया है.

अस्पताल में भर्ती घायल (फोटो सोशल मीडिया)

UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण की 37 जिलों में हो रही वोटिंग के बीच उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद (Firozabad) से बड़ी खबर सामने आ रही है. चुनाव से पहले ही यहां बड़ी घटना से इलाकाई लोग कांप उठे हैं. जानकारी सामने आ रही है कि मतदाता पर्ची को लेकर हुए विवाद में बुधवार देर रात सपा पार्षद प्रत्याशी के बेटे को गोली मार दी गई है, जिसे गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, सपा नेता के बेटे की हालत नाजुक बनी हुई है.

उत्तर प्रदेश में गुरुवार को 37 जिलों में निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है. इसी बीच यूपी के फिरोजाबाद में मतदान से पहले चुनावी रंजिश में समाजवादी प्रत्याशी के बेटे को गोली मारी गई है. घायल को इलाज के लिए तत्काल ट्रॉमा सेंटर भर्ती करवाया गया है. सूत्रों के मुताबिक फिरोजाबाद के थाना लाइन पार क्षेत्र के नगला विष्णु के वार्ड नंबर-45 के वर्तमान सपा पार्षद बॉबी के पुत्र गौरव को गोली मारी गई है. मालूम हो कि इस बार वार्ड की सीट महिला आरक्षित हुई है. ऐसे में पार्षद बॉबी की पत्नी सपा की तरफ से चुनावी मैदान में हैं.

ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav 2023: पहले चरण में यूपी के 37 जिलों में मतदान जारी, सीएम योगी ने गोरखपुर में डाला वोट

पूरे मामले में आरोप है कि गौरव की निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी कर्पूरी देवी के बेटे पवन से बहस हो गई. बहस ने विवाद का रूप ले लिया और फिर विवाद इतना बढ़ा कि गोली चल गई. गोली लगने से गौरव घायल हो गया. इस पर तत्काल उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. गौरव ने पवन और उसके साथियों पर गोली मारने का आरोप लगाया है. उसने मीडिया को जानकारी दी कि पवन और उसके साथियों ने ही गोली मारी है. पवन लगातार अपनी मां कर्पूरी देवी को जिताने के लिए दबाव बना रहा था.

घर जाते वक्त हुआ विवाद

आरोप है कि बुधवार की रात को जब सपा पार्षद प्रत्याशी का बेटा गौरव घर जा रहा था तभी पवन आ गया. वहीं दोनों के बीच विवाद हो गया. इसी बीच पवन ने गोली चला दी. गौरव के पैर के ऊपरी हिस्से में गोली लगने से वह बुरी तरह से घायल हो गया है.

पुलिस ने बढ़ा दी सुरक्षा

इस घटना के बाद पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है. गौरव के पिता राकेश कुमार सपा के नेता हैं और सपा से नगर निगम पार्षद भी रहे हैं. इस बार वार्ड से सपा ने उनकी पत्नी को टिकट दिया है.

-भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read